Advertisment

कैसे तय होता है सोने का दाम, जानें क्या है सोने की कीमतों की बढ़ने की वजह

सोने के बढ़ते दामों को देखते हुए आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर सोन-चांदी के दाम तय कैसे होते हैं और कम और ज्यादा कैसे होता है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Gold price hike reason

Photo-social media

Advertisment

How to Decided Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ोतरी हुई है और आने वाले समय में कहा जा रहा है कि सोने की कीमत एक लाख भी जा सकती है. फिलहाल आज के समय में सोने की कीमतों की बात करें तो 78 हजार से ज्यादा तक पहुंच चुका है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में 100-200 का अंतर आ सकता है. भारत में शादियों के समय सोने-चांदी की खूब-खरीद बिक्री की जाती है, त्योहारों में भी सोना खरीदना ज्यादा हो जाता है. खासकर भारतीय महिलाओं को सोने से खास लगाव होता है. लेकिन सोने के बढ़ते दामों को देखते हुए आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर सोन-चांदी के दाम तय कैसे होते हैं और कम और ज्यादा कैसे होता है.

बुलियन बाजार और सर्राफा बाजार यहां पर सोने चांदी का व्यापार होता है. आम लोग सर्राफा बाजार से गोल्ड और सिल्वर खरीदते हैं. सोने के व्यापारी बुलियन बाजार में फ्यूचर मार्केट के जरिए सोना-चांदी का बिजनेस करते हैं. 

अब ये Future Market क्या होता है?

Future Market जिसे वायदा बाजार भी कहा जाता है. इसके तहत किसी भी  फाइनेंशियल प्रोडक्ट की सौदे के समय दो कीमत तय की जाती है ,भविष्य में किसी तारीख पर उसी कीमत पर खरीदा और बेचा जाता है. भले ही आने वाले समय में सोने की कीमत बढ़ ही क्यों न जाएं.

भारत में सोने की कीमत कैसे तय होती है

सबसे बड़ा बुलियन मार्केट इंग्लैंड के लंदन में है. सोने और चांदी के व्यापार के लिए बुलियन मार्केट को प्राइमरी ग्लोबल मार्केट माना जाता है. सोने की कीमत यहीं से तय जाती है. दुनिया के सभी देशों की सरकारों के साथ मिलकर कीमत तय किया जाता है. भारत में एक नियामक है जो देश के बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आंकड़ों को जुटाता है. जिसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) कहते हैं. इसका एक को-ऑर्डिनेशन लंदन के बुलियन मार्केट एसोसिएशन से भी है.

सोने का दाम कम और ज्यादा कैसे होता है?

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत में सोने की एक साल की डिमांड का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा यहां होने वाली शादियों से होता है. इसके अलावा त्योहारों के समय भी सोने की मांग बढ़ जाती है और जब मांग बढ़ेगी तो कीमत में भी बढ़ोतरी होगी. 

इसके अलावा जियोपॉलिटिकल उथल-पुथल से भी सोने की डिमांड और सप्लाई पर असर पड़ता है. इसमें युद्ध जैसा संकट भी शामिल है. जैसे मौजूदा समय में दुनिया में रूस-यूक्रेन और गाजा-फिलीस्तीन का युद्ध चल रहा है.

ये भी पढ़ें-सुबह-सुबह भरभरा कर गिरे सोने के दाम! अब सिर्फ 57 हजार में खरीद लो 1 तोला

Gold price 10 grams gold Price today 22k Gold Price Today 22ct gold price today 24 Carat gold price 10 gram gold Price 750 hallmark gold price today
Advertisment
Advertisment
Advertisment