Social Media Followers: सोशल मीडिया पर अधिक फोलोअर्स तो सभी को पंसद है, क्योंकि इसे लोग कहीं न कहीं इसे अपने सेल्फ इस्टीम और शान का प्रतीक मानने लगे हैं. अगर सोशल मीडिया पर आपके अधिक फोलोअर्स हैं तो आपके वीडियो पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिलेंगे, जिससे आपकी कमाई भी हो सकती है. इसी के चलते लोग अपने फोलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं लेकिन फोलोअर्स बढ़ाना इतना आसान नहीं है. इसी वजह से लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दूसरे तरीके अपना लेते हैं, जिससे वे दिक्कत में पड़ जाते हैं लेकिन आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए पहले ही जान लीजिए वह गलतियां…
लोग चाहते हैं कि उनके फोलोअर्स जल्द से जल्द बढ़ जाएं. इस वजह से लोग ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो फोलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं. लेकिन आप ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. क्योंकि यह सभी लोग फेक होते हैं. मान लीजिए अगर आपको वह व्यक्ति फोलोअर्स दिलवा भी देता है तो वह किसी काम के नहीं होंगे.
दरअसल, होता यह है कि पहले तो आपको फोलोअर्स मिल जाएंगे तो बाद में वे धीर-धीरे हटने लगेंगे. इसलिए आप अपने कंटेट पर सबसे अधिक ध्यान दें. क्योंकि जितना बेहतर आपका कंटेट होगा, उतने अधिक आपके फोलोअर्स बढ़ने लगेंगे.
गलती नंबर- 2 से बचें
अगर आपसे कोई कॉल या मैसेज पर कहता है कि वह आपके फोलोअर्स बढ़वा देगा तो आप ऐसे लोगों पर जरा भी भरोसा न करें. यह सभी लोग फर्जी होते हैं. यह लोग आपको फोलोर्स नहीं देते सिर्फ पैसे लेकर आपको गच्चा दे देते हैं.
किसी को न दें अपना आईडी-पासवर्ड
ऐसे बहुत लोग होते हैं, जो दावा करते हैं और आपको प्रूफ देते हैं कि वे आपको फोलोअर्स बढ़ा के देंगे. इसके लिए वे आपके अकाउंट को आईडी-पासवर्ड मांगते हैं और आप उनपर भरोसा करके उन्हें अपने क्रेडेंशियल दे देते हैं, पर ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि यह लोग आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं.