Advertisment

ये मुर्गी बनाएगी आपको करोड़पति, आज से ही शुरू करें पालन!

आज के समय में लोग ऐसे व्यवसाय की तलाश में रहते हैं, जिससे उन्हें कम समय और मेहनत में अच्छा मुनाफा मिल सके. ऐसा ही एक व्यवसाय है आयम सेमानी मुर्गी पालन. यह विदेशी नस्ल की मुर्गी इंडोनेशिया में पाई जाती है और इसकी अंडे और मांस की बाजार में काफी डिमांड है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
millionaire chicken (1)

आयम सेमानी नस्ल (X)

Advertisment

आज के समय में लोग ऐसे व्यवसाय की तलाश में रहते हैं, जिससे उन्हें कम समय और मेहनत में अच्छा मुनाफा मिल सके. ऐसा ही एक व्यवसाय है आयम सेमानी मुर्गी पालन. यह विदेशी नस्ल की मुर्गी इंडोनेशिया में पाई जाती है और इसकी अंडे और मांस की बाजार में काफी डिमांड है. इसकी खासियत यह है कि इसके अंडे और मांस को बाजार में अच्छे दामों पर बेचा जाता है, जिससे पालकों को अच्छी आय होती है.

 क्या है आयम सेमानी नस्ल की खासियत?

आयम सेमानी नस्ल की मुर्गी का पूरा शरीर काला होता है, यहां तक कि इसके मांस और हड्डियों का रंग भी काला होता है. यही इसे दूसरी मुर्गियों से अलग और खास बनाता है. इसकी खासियत के कारण इसका मांस और अंडे बाजार में ऊंची कीमत पर बिकते हैं.  

आयम सेमानी मुर्गी पालन का तरीका

इस नस्ल की मुर्गियों को पालने का तरीका सामान्य मुर्गियों जैसा ही है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक साफ और सुरक्षित जगह का सेलेक्ट करना होगा, जहां इन मुर्गियों को आसानी से रखा जा सके. मुर्गियों के लिए पौष्टिक दाने और साफ पानी की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है. यह ध्यान रखना चाहिए कि इनके खानपान पर पूरा ध्यान दिया जाए ताकि इनके अंडे और मांस बेहतर गुणवत्ता के हों. मुर्गी पालन के लिए आपको उचित देखभाल और समय देना होगा. इन मुर्गियों को रोगों से बचाने के लिए समय-समय पर वैक्सीनेशन कराना और उनकी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है.  

ये भी पढ़ें- आपकी रसोई की शान Best Chimney Design For Kitchen, हाई सक्शन कैपेसिटी साथ साफ-सुथरा रखेगा रसोईघर

आयम सेमानी मुर्गी पालन से होने वाला मुनाफा

आयम सेमानी मुर्गी की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड रहती है, जिसके कारण यह महंगे दामों में बिकती है. एक आयम सेमानी मुर्गी 5,000 से 10,000 रुपये तक की कीमत में बिकती है. इसके अंडे भी सामान्य अंडों की तुलना में काफी महंगे होते हैं. इस व्यवसाय में निवेश करने के बाद कुछ ही महीनों में आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. खासकर अगर आप इसे सही तरीके से करें और स्थानीय बाजारों के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री करें, तो यह व्यवसाय और ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.  

ये भी पढ़ें- अभी-अभी अमित शाह के लिए आई बुरी खबर, हाई अलर्ट पर एयरफोर्स

utility Latest Utility News utility latest news utility hindi news Latest Utility farming
Advertisment
Advertisment
Advertisment