Advertisment

WhatsApp Chat हो गई डिलीट, तो चुटकियों में ऐसे करें रिकवर, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

How To Recover Deleted WhatsApp Messages: WhatsApp आज के समय में हमारे लिए चैट,वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए आसान और भरोसेमंद साधन बन गया है. लेकिन कई बार गलती से या अनजाने में हमारे कई महत्वपूर्ण चैट डिलीट हो जाते है. तो इन मैसेज को रिकवर करने के लिए आपको हमेशा WhatsApp डाटा का बैकअप रखना होगा.

author-image
Santosh Mishra
New Update
WhatsApp

WhatsApp

Advertisment

How To Recover Deleted WhatsApp Messages: आज हम एक ऐसे समय में है, जहां हमारे साथ टेक्नोलॉजी का जुड़ाव बहुत ही गहरा होता जा रहा है. आए दिन हमारे आस-पास नई-नई टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. नई टेक्नोलॉजी एक तरफ जहां काम को आसान बना रहीं है. तो वहीं कुछ लोगों के लिए इसका उपयोग करना मुश्किल भी हो रहा है. बदलते टेक्नोलॉजी की रेस में हमारा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp भी शामिल हो गया है. इस पर भी आए दिन कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहें है. चुकी इस पर हमारी कई प्राइवेट और अहम चैट्स सेव रहती हैं. इसलिए अगर कभी आपकी WhatsApp चैट डिलीट हो जाए तो आप क्या करेंगे? हम आपको यहां बताएंगे कि अगर कभी भी गलती से आपकी WhatsApp चैट डिलीट हो जाती है तो आप उसे दोबारा कैसे पा सकते हैं?

WhatsApp पर डिलीट हुई चैट को ऐसे करें रिस्टोर

WhatsApp आज के समय में हमारे लिए चैट,वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए आसान और भरोसेमंद साधन बन गया है. लेकिन कई बार इस प्लेटफॉर्म से गलती से या अनजाने में हमारे कई महत्वपूर्ण चैट डिलीट हो जाते है. तो इन मैसेज को रिकवर करने के लिए आपको हमेशा WhatsApp डाटा का बैकअप रखना होगा. इसके लिए आप गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते है. अगर आपने ऐसा किया है तो आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को बड़ी ही आसानी के साथ रिकवर कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Flipkart की नई सर्विस ने बढ़ा दी Blinkit, Zepto और Instamart की मुश्किलें, कंपनी ने किया मुफ्त डिलीवरी का वादा

इन स्टेप्स से मैसेजेज करें रिकवर

1. WhatsApp चैट को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले अपना WhatsApp को डिलीट करना होगा.
2. इसके बाद अपने फोन में दोबारा WhatsApp इंस्टॉल करें.
3. अब आप अपना नंबर रजिस्टर्ड करें. 
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डाल कर एंटर कर दें.
5. उसके बाद आपको बैकअप रिस्टोर के विकल्प मिलेगा.
6. आप इस विकल्प पर टैप करें.
7. ऐसा करने से आपका डाटा बैकअप होने लगेगा. 
8. इसके बाद आपके डिलीटेड मैसेज भी आपको दिखाई देंगे.
9. लेकिन इस फीचर का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपने WhatsApp पर अपना चैट बैकअप पहले से ही लिया होगा.

ऐसे ले चैट बैकअप

1. WhatsApp चैट बैकअप के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपेन कर उपर बने तीन डॉट पर जाना होगा.
2. अब यहां आपको Settings पर क्लिक करना होगा.
3. अब यहां आपको Chats के ऑप्शन पर टैप करना होगा. 
4. इसके बाद आपको यहां पर Chat back up का ऑप्शन मिलेगा. 
5. अब यहां आपको Back up to Google Drive पर टैप करना होगा.
6. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना होगा.
7. अब यदि आपका अकाउंट फोन में सेव नहीं है तो आपको Add account पर टैप करना होगा और अपनी डिटेल्स डालकर लॉगइन करना होगा.
8. इसके बाद आपका WhatsApp चैट बैकअप का काम पूरा हो गया.

यह भी पढ़ें:  WhatsApp इन 35 स्मार्टफोन्स के लिए हो रहा बंद, यहां देखें इस लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

WhatsApp best features of whatsapp
Advertisment
Advertisment