Advertisment

अपने एंड्रॉयड फोन से iPhone, Mac या PC पर कैसे ट्रांसफ़र करें फोटो, यहां जानें पूरी प्रक्रिया!

How to Transfer Photos From Android to iPhone, Mac : अगर आपको अपने एंड्रॉइड फ़ोन से कोई फ़ोटोज और संपर्कों को अपने iPhone, Mac या PC पर वायरलेस तरीके से भेजना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में आपको स्टेप टू स्टेप में बताएंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
f

How to Transfer Photos From Android to iPhone, Mac

Advertisment

How to Transfer Photos From Android to iPhone, Mac : आजकल के लोगों को ज्यादातर आईफोन पसंद आता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आईफोन खरीद रहे हैं, तो कई लोग आईफोन का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब एंड्रॉयड से आईफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं. इस स्थिति में एक टेंशन यह है कि हमारे फ़ोन में मौजूद संपर्कों और फोटोज का क्या होगा. ऐसे में अगर आपको अपने एंड्रॉइड फ़ोन से कोई फ़ोटोज और संपर्कों को अपने iPhone, Mac या PC पर वायरलेस तरीके से भेजना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में आपको स्टेप टू स्टेप में बताएंगे. कि कैसे एंड्रॉइड फ़ोन से कोई फ़ोटोज और संपर्कों को अपने iPhone, Mac या PC में भेजा जाता है.
 
ऐप्पल ने आपके फोन डेटा को एंड्रॉइड से आईफोन में पोर्ट करने में मदद के लिए एक मूव टू आईओएस ऐप बनाया है. यह आपके सभी डेटा को कॉपी कर सकता है, जिसमें संपर्क, कैलेंडर, फ़ोटो और ईमेल जैसी कई चीजें शामिल हैं. जानते हैं स्टेप टू स्टेप.

इस तरह स्टेप टू स्टेप में करें अपने डेटा को ट्रांसफर

1- एंड्रॉइड फ़ोन से कोई फ़ोटोज और संपर्कों को अपने iPhone, Mac या PC में भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Move to iOs ऐप इंस्टॉल करना होगा.

2- अब तब तक अपने आईफोन,  Mac या PC में सेटअप प्रोसेस करें जब तक Apps & Data स्क्रीन सामने न जाएगा.

3- इसके बाद आप यहां से अब Move Data from Android का चुनाव करें.

4- अब अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Move to iOS ऐप ओपेन कर लें.

5- अब दोनों डिवाइस पर लगातार टैप करें और फिर move to iOS में terms & conditions को agree कर दें.

6- Move to iOS में उस कोड को डाल दें जो आपको आईफोन,  Mac या PC में में दिखाई दे.

7- इसके बाद आगे दिए गये इंस्ट्रक्शन को फॉलों ताकि फ़ोटोज और संपर्कों ट्रांसफर को पूरा किया जा सके.

Android Phone Android phone and PC
Advertisment
Advertisment
Advertisment