Advertisment

इस खेती से कमा सकते हैं लाखों रुपये, 5 स्टार होटल से लेकर छोटे रेस्टोरेंट तक है डिमांड

Baby Corn Farming: अगर कम जमीन में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो बेबी कॉर्न की खेती करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं इस खेती को कर के कैसे लाखों रुपए कमा सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Baby Corn Farming

Baby Corn Farming

Advertisment

Baby Corn Farming: आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है? अगर आपके पास कम जमीन है और आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बेबी कॉर्न की खेती करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आजकल इसकी डिमांड बहुत बढ़ गई है, इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं, जिसके कारण लोग इसे एक हेल्दी ऑप्शन के तौर पर खा रहे हैं.आइये जानते हैं कैसे हम इसकी खेती करके पैसे कमा सकते हैं.

बेबी कॉर्न की खेती से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप साल में 4 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, तो आपको साल में 3 से 4 बार इसकी बुवाई करनी पड़ेगी. यानि एक बार फसल काटने के बाद फिर से बुवाई कर सकते हैं. हर फसल 1 महीने से 45 दिन में तैयार हो जाती है, और हर बार आपको 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है.

इसकी खेती में खर्च भी बहुत कम आता है. एक एकड़ खेत में बेबी कॉर्न उगाने पर लगभग 15,000 रुपये खर्च होते हैं. यानी, इस खेती से मुनाफा काफी अच्छा है. बस ध्यान रखना पड़ेगा कि चिड़ियाँ फसल को नुकसान न पहुँचाएं. इसके अलावा, बाजार को अच्छे से जान लें कि यहाँ इसकी डिमांड है या नहीं, ताकि आपकी फसल बिक सके.

यह भी पढे़ं - 8th Pay Commission: सरकार ने कर दी कर्मचारियों की मौज, अब 51 हजार हो जाएगी मिनिमम सैलरी

सरकार से मिलती है मदद

बेबी कॉर्न की खेती में अच्छा फायदा है, और सरकार भी किसानों की मदद करती है. अगर आप इस खेती की शुरूआत करना चाहते हैं, तो सरकार से आर्थिक मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए आप सरकारी वेबसाइट iimr.icar.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. यहाँ आपको मक्का की खेती से जुड़ी जानकारी भी मिलती है.

बेबी कॉर्न की खेती एक अच्छा ऑप्शन है. यह न केवल पौष्टिक होता है, बल्कि इसकी डिमांड भी मार्केट में बहुत ज्यादा है. अगर आप इसे अच्छे से करेंगे, तो इसमें बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. साथ ही, सरकार से मदद लेकर आप इसकी शुरुआत भी आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Good News: अब कौड़ियों के दाम में मिलेंगी कारें, सरकार के इस फैसले से झूम उठेंगे खरीदार

 

 

 

Latest Utility News utility latest news utility hindi news Utilities news Latest Utility Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Baby Corn Farming
Advertisment
Advertisment
Advertisment