PM Awas Yojana: जमीन है पर घर बनाने के लिए पैसे नहीं हैं. पैसे न होने के कारण अकसर लोग अपना घर नहीं बना पाते हैं. सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों के लिए एक खास योजना चला रही है. सरकार की मदद से ऐसे लोगों को पक्का घर मिल रहा है. ऐसे लोगों को सरकार घर बनवाने में मदद कर रही है. इस योजना से जुड़ने के लिए लोगों को पात्रता सूची में शामिल होना जरूरी होता है. इसके लिए आपको सलाना आय वाली शर्त को पूरा करना होगा. आइए जानते हैं किसे पीएम अवास योजना का मिल सकता है लाभ.
ये भी पढ़ें: Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस योजना के तहत जो लोग पात्र होते हैं, उन्हें सरकार की ओर से पक्का घर बनाने में आर्थिक सहायता दी जाती है. इस स्कीम से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं.
स्कीम के लिए कितनी होनी चाहिए वार्षिक आय ?
पीएम आवास योजना के तहत आप पात्र हैं या नहीं, इसके लिए आपको अपनी आय का प्रमाण देना होगा. इस योजना का लाभ उन्हें ही मिल सकता है, जिनकी परिवारिक आए 3 लाख रुपये अधिक नहीं है. अगर आप इस वर्ग में आते हैं, तो योजना का लाभ ले सकते हैं.
वहीं ऐसे लोग इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं, जिनके पास पहले से पक्के मकान नहीं हैं. इसके अलावा जिन लोगों की सरकारी नौकरी है या परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है. ऐसे लोग टैक्स भरते हैं या जिनकी वार्षिक आय तय लिमिट से अधिक है आदि.
किस तरह का लभ मिलता है
पीएम आवास योजना को केंद्र सरकार की ओर से चलाया जाता है. इस योजना से मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. ये लाभान्वित हो चुके हैं और कुछ हो रहे हैं. इस योजना से जुड़ने के बाद सरकार की ओर से आपको पक्का घर बनाने के लिए पैसे मिलते हैं. यह आपकी जरूर के हिसाब से मिलते हैं.