अगर आप अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) आपके लिए बड़ी मददगार साबित हो सकती है. इस योजना के तहत आप कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं और सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि इस योजना का लाभ कौन और कैसे ले सकता है.
कौन-कौन उठा सकता है स्किम का लाभ?
इस योजना का लाभ हर भारतीय नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 21 साल से ऊपर है. हालांकि, इसे चार कैटेगरी में बांटा गया है, ताकि लोगों को उनकी आय के आधार पर मदद मिल सके.
• मिडिल इनकम ग्रुप-I (MIG-I): सालाना आय 6-12 लाख रुपये.
• मिडिल इनकम ग्रुप-II (MIG-II): सालाना आय 12-18 लाख रुपये.
• लोअर इनकम ग्रुप (LIG): सालाना आय 3-6 लाख रुपये.
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): सालाना आय 3 लाख रुपये तक.
कैसे मिलेगी सब्सिडी?
• MIG-I: अगर आप 15 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो 9 लाख रुपये तक की राशि पर 4-5% ब्याज सब्सिडी मिलेगी.
• MIG-II: 50 लाख रुपये के लोन पर 12 लाख रुपये तक की राशि पर 3% की ब्याज सब्सिडी मिलेगी.
• LIG: 10 लाख रुपये के लोन पर 6 लाख रुपये तक की राशि पर 3% की ब्याज सब्सिडी.
• EWS: 10 लाख रुपये के लोन पर 6 लाख रुपये तक की राशि पर 2% ब्याज सब्सिडी मिलेगी.
महिला का नाम जरूरी
LIG और EWS कैटेगरी में होम ऑनर या सह-मालिक के रूप में महिला का नाम होना अनिवार्य है.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• आय प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• EWS/LIG सर्टिफिकेट
• शपथ पत्र
इस योजना का उद्देश्य हर व्यक्ति को सस्ते दरों पर घर उपलब्ध कराना है. अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं.