Hydrogen Cars: अब भारतीय सड़कों पर भी जल्द ही हाइड्रोजन करें फर्राटा मारते हुए दिखाई देने वाली हैं. बहुत प्रसिद्ध पहली हाइड्रोजन कार भारत में अपना सफर शुरू कर चुकी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसकी सवारी भी कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री इस एडवांस कार में सवार होकर संसद पहुंचे थे. इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस कार को टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Alert: 500 किमी की स्पीड से बढ़ रहा तूफान, लाएगा भारी तबाही...तुरंत पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
पेट्रोल और डीजल इंजन अधिकारों से काफी प्रदूषण फैलता है
इसमें एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. यह एडवांस अल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है. नितिन गडकरी ने कहा है कि कार पूरी तरह से पर्यावरण के लिए अनुकूल है और इसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाते है. उनका कहना है कि कार्यक्रम भारत का फ्यूचर है. पेट्रोल और डीजल इंजन अधिकारों से काफी प्रदूषण फैलता है. लेकिन हाइड्रो फ्यूल सेल प्रकार से बिलकुल भी प्रदूषण नहीं होता. टोयोटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में हाल ही में अपनी हाइड्रोजन कार टोयोटा मेरा ही लांच की है.
यह खबर भी पढ़ें- क्या देश में दिवाली से पहले लग जाएगा Lockdown? डॉक्टरों ने इस Virus को बताया Corona से भी खतरनाक
हाइड्रोजन फ्यूल से से चलने वाली देश की सबसे पहली कार
हाइड्रोजन फ्यूल से से चलने वाली देश की सबसे पहली कार को नितिन गडकरी नहीं लांच किया था. दिलचस्प बात यह है कि कार के नाम का अर्थ भी यही है. जापानी भाषा की मेरा यह शब्द का अर्थ ही फ्यूचर यानि भविष्य होता है. टोयोटा ने इस कार के लिए हाइड्रोजन वेस्ट फ्रूट्स ऐड सिस्टम डेवलप किया है. दरअसल यह भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो हाइड्रोजन का यूज कर चलने के लिए जरूरी. इसके फ्यूल टैंक से हाइड्रोजन की सप्लाई फ्यूल सेल स्टेप को की जाती है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: सरकार ने देशवासियों को दिया दिवाली का अनोखा गिफ्ट- सुनते ही खुशी से नाच उठे लोग
कार चारों ओर से हवा में मौजूद टॉक्सिंस को खींचती है
यह कार चारों ओर से हवा में मौजूद टॉक्सिंस को खींचती है. फिर इन दोनों गैसों के केमिकल रिएक्शन से पानी यानी एचटूओ और बिजली जनरेट होती है और इस बिजली का इस्तेमाल कार को चलाने में होता है. जबकि पानी साइलेंसर इधर यह बाहर टपकता रहता है.