Advertisment

Bank FD: इस बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, लोगों को हो रहा है बंपर फायदा; ऐसे करें अप्लाई

एफडी के निवेशकों को आईडीबीआई बैंक ने बड़ी सौगात दी हैं. उन्होंने अपनी एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है. जानें आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IDBI Bank

IDBI Bank

Advertisment

भारत में हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूर सेव करता है. यही सेविंग उसके भविष्य को सुरक्षित बनाता है. सेविंग के कई तरीके हैं, जिससे आप अपनी मेहनत की कमाई को अपने कल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक में निवेश और एफडी पर भरोसा जताने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत के एक बड़े बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है. बैंक के इस फैसले से कई लोगों को सुकून मिला है क्योंकि उन्हें अब अधिक फायदा होने वाला है. 

ब्याज दरों में बढ़त करने का फैसला IDBI बैंक ने लिया है. बैंक के उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 444 दिनों वाले एफडी की ब्याज दर 7.85 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. हालांकि बढ़ी हुईं दरें सिर्फ कुछ वक्त के लिए ही लागू है. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले यह खबर पढ़ें, जिससे आपको इस नए नियम की पूरी जानकारी मिल जाए…

यह भी पढ़ें- Mutual Funds: सिर्फ 15 साल में बन सकते हैं करोड़पति, बस अनुशासित निवेश है जरुरी

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में कहा था कि 444 दिन और 375 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.85 और 7.75 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने बताया कि नई ब्याज दरें 30 सितंबर 2024 तक वैध हैं. इसका फायदा लेने के लिए आप या तो आईडीबीआई के नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या फिर बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर इसका लाभ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Gratuity: पांच साल से पहले भी मिलता है ग्रेच्युटी, देखें क्या हैं इसके नियम

700 दिनों की अवधि वाली एफडी में इतना ब्याज दर

आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी स्कीम के तहत 700 दिनों की अवधि वाली एफडी के लिए 7.70 प्रतिशत की अधिकतम दर से ब्याज दिया जाता है. वहीं, 300 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 7.55 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- Income Tax: आईटीआर रिफंड के नाम पर लोगों के साथ हो रही है ठगी, इस तरह से आते हैं मैसेज

 

Bank FD IDFC Bank IDFC Bank Latest News Bank FD Rate
Advertisment
Advertisment