Advertisment

Foreign Tour: विदेश घूमने जा रहे हैं तो इन गलतियों का रखें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

Foreign Tour: पहली बार विदेश घूमने जाने वाले लोग कई गलतियां कर देते हैं. अगर आपको ऐसी गलतियों से बचना है तो आप अभी यह खबर पढ़ें…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Schemes File Photo

Foreign Tour (File Photo)

Foreign Tour: घूमना किसे नहीं पसंद. हर व्यक्ति ट्रिप्स पर जाना चाहता है. अगर यह ट्रिप विदेश की हो तो क्या ही कहना. विदेश में हम परिवार के साथ, दोस्तों के साथ या फिर पति/पत्नी के साथ जा सकते हैं. अगर आप भी पूरी फैमिली के साथ या फिर दोस्तों के साथ फॉरेन वैकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है… 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार

विदेशी नियम कानूनों की जानकारी जरूर लें

अगर आपने विदेश ट्रिप के लिए डेट डिसाइड कर ली है तो आप पहले से ही बुकिंग कर लें, क्योंकि लेट करने पर आपको परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, आप पहले ही अपने दस्तावेज और टिकट तैयार रखें. आप जहां ट्रिप पर जा रहे हैं, वहां के नियमों-कानूनों के बारे में पहले ही पता कर लें क्योंकि आपको उनका पालन करना जरुरी है. इसके अलावा, आपको विदेशी मुद्रा भी बदलवानी होगी. 

यह भी पढ़ें- Kumar Vishwas Received Death threat: अब मशहूर कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने दिया अल्टीमेंटम

मेडिकल जांच जरूर करवाएं

विदेश यात्रा पर जाने से पहले आपको अपना फुल बॉडी चेकअप करवाना चाहिए और इसकी रिपोर्ट अपने साथ रखनी चाहिए. जिससे आपको पहले ही अपनी परेशानी का पता चल जाए. आपको वहां कहां-कहां घूमना है, इसकी लिस्ट पहले ही तैयार कर लें. जिससे वहां हड़बड़ी न रहे. 

यह भी पढ़ें- Kolkata Case: 'प्रिंसिपल का घर कॉलेज से कितनी दूर', कोलकाता मामले पर CJI ने पूछा सवाल

ट्रांस्लेशन ऐप बहुत जरूरी

आप विदेश जाएं तो आपको वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान का जरूरी है. इसके लिए आप ट्रांस्लेशन ऐप डाउनलोड कर लें. इसके अलावा, आप डिक्शनरी भी साथ ले जा सकते हैं. जिस देश में जा रहे हैं वहां की सही जानकारी के लिए आप ट्रैवल गाइड खरीद सकते हैं. इसके अलावा, ट्रिप एडवाइडर ऐप भी डाउनलाउड कर सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- OP Kanchi: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश 

Foreign Tour Foreign tour package
Advertisment