Foreign Tour: घूमना किसे नहीं पसंद. हर व्यक्ति ट्रिप्स पर जाना चाहता है. अगर यह ट्रिप विदेश की हो तो क्या ही कहना. विदेश में हम परिवार के साथ, दोस्तों के साथ या फिर पति/पत्नी के साथ जा सकते हैं. अगर आप भी पूरी फैमिली के साथ या फिर दोस्तों के साथ फॉरेन वैकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है…
यह भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार
विदेशी नियम कानूनों की जानकारी जरूर लें
अगर आपने विदेश ट्रिप के लिए डेट डिसाइड कर ली है तो आप पहले से ही बुकिंग कर लें, क्योंकि लेट करने पर आपको परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, आप पहले ही अपने दस्तावेज और टिकट तैयार रखें. आप जहां ट्रिप पर जा रहे हैं, वहां के नियमों-कानूनों के बारे में पहले ही पता कर लें क्योंकि आपको उनका पालन करना जरुरी है. इसके अलावा, आपको विदेशी मुद्रा भी बदलवानी होगी.
मेडिकल जांच जरूर करवाएं
विदेश यात्रा पर जाने से पहले आपको अपना फुल बॉडी चेकअप करवाना चाहिए और इसकी रिपोर्ट अपने साथ रखनी चाहिए. जिससे आपको पहले ही अपनी परेशानी का पता चल जाए. आपको वहां कहां-कहां घूमना है, इसकी लिस्ट पहले ही तैयार कर लें. जिससे वहां हड़बड़ी न रहे.
ट्रांस्लेशन ऐप बहुत जरूरी
आप विदेश जाएं तो आपको वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान का जरूरी है. इसके लिए आप ट्रांस्लेशन ऐप डाउनलोड कर लें. इसके अलावा, आप डिक्शनरी भी साथ ले जा सकते हैं. जिस देश में जा रहे हैं वहां की सही जानकारी के लिए आप ट्रैवल गाइड खरीद सकते हैं. इसके अलावा, ट्रिप एडवाइडर ऐप भी डाउनलाउड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- OP Kanchi: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश