लोग फिजूलखर्ची के कारण अपने अधिक पैसे खर्च कर देते हैं. इस वजह से उनके महीने तक का बजट बिगड़ जाता है. ऐसे कई खर्चे हैं, जिन्हें कम करके आप न सिर्फ अपनी इनकम बचा पाएंगे बल्कि, प्लानिंग करके आप अपने पैसों को भी बढ़ा सकते हैं. जैसे- दोस्तों को पार्टी देना, खास दिन सेलिब्रेट करना आदि. अगर आप अपनी आदत में सुधार लाते हैं तो आप उन पैसों का किसी और जगह बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.
हम आज आपको ऐसी कुछ खास ट्रिक बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगा सकते हैं. तो आइये जानते हैं वह छह तरीके, जिसे अपनाकर आपके पैसों की अच्छी सेविंग हो सकती है.
पढ़ें पूरी खबर- हरियाणा: चुनाव में नेताओं को साधे रखना कांग्रेस की बड़ी चुनौती, सैलजा के नाराज होने से दलित वोटों पर हो सकता असर
खर्च का बजट बनाएं
अधिकतर लोग अपने महीने के खर्चे मैनेज नहीं कर पाते. वे अपनी सेविंग इधर-उधर खर्च करते रहते हैं, जिससे महीना खत्म होने से पहले उनका बजट खत्म हो जाता है. आपको एक महीने का बजट तैयार करना होगा और बजट के अनुसार ही आपको काम करना होगा.
खाली समय में खरीदारी करें
आपको ध्यान देने की जरूरत है कि जब आप शॉपिंग कर जाएं तो आफके पास खूब टाइम हो. जिससे आप सोच-समझकर पैसे इस्तेमाल कर पाएं और अधिक महंगे चीजों को खरीदा जा सके.
बचत करने की आदत अपनाएं
आपको अगर बचत की आदत नहीं है तो आपको जल्द बचत की आदत डाल लेना चाहिए, क्योंकि, इससे आपकी इनकम बढ़ेगी. क्योंकि आप अपनी बचत को म्यूचुअल फंड, बैंक, एफडी और सरकारी योजनाओं सहित अन्य सही जगह पर निवेश करके अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं.
स्मार्ट खरीदारी करें
आप अगर अपने घर के सामान या फिर महीने के बजट की शॉपिंग कर रहे हैं तो आपको थोक में खरीदी करनी चाहिए, इससे आपका खर्च कम होगा, साथ ही आपको भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है.
खरीदारी ऐप्स को बार-बार चेक करना बंद करें
ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स को बार-बार इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. क्योंकि यह आपके यूज के हिसाब से डिस्काउंट को कम कर देते हैं.
तनाव के कारण भी हो सकता है ज्यादा खर्च
कई ऐसे भी लोग हैं, जो तनाव या फिर किसी पारिवारिक समस्या के कारण अधिक खर्चीले हो जाते हैं. ऐसे वक्त में आपको अधिक चीजों पर पैसे खर्च करने से बचना चाहिए.