Advertisment

Oh No! दिवाली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दी यह ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

दिवाली से पहले रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है. अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं तो सबसे पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची जरूर देखें. पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Cancelled List

Train Cancel

Advertisment

भारत में करोड़ों लोग हर रोज ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रोजाना हजारों ट्रेनें संचालित करता है. लंबी दूरी के सफर के लिए लोग अक्सर ट्रेन का सफर चुनते हैं. क्योंकि यह किफायती और आरामदायक है. त्योहार के वक्त ट्रेन की डिमांड और बढ़ जाती है. अपने घरों से दूर रह रहे लोग त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं. अभी दिवाली आने वाली है. दिवाली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. हालांकि, रेलवे ने इस बार दिवाली से पहले अपने यात्रियों को थोड़ा दुखी जरूर कर दिया है. 

दरअसल, रेलवे ने दिवाली से पहले कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी दिवाली से पहले ट्रेन का सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये. आप सबसे पहले कैंसिल हुई इन ट्रेनों की लिस्ट देखें. 

ट्रेनें रद्द होने का कारण

दिवाली आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. जो लोग अपने घरों से बाहर रह रहे हैं. वे दिवाली मनाने के लिए परिवार के पास जा रहे हैं. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में प्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है, इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने मरम्मत कार्य के चलते कई महत्वपर्ण ट्रेनों को रद्द किया है. अगर आप आने वाले दिनों में यात्रा करना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले रद्द हुई ट्रेनों की सूची देखनी चाहिए. 

यह ट्रेनें हुई रद्द

  1. गोरखपुर से 20 से 23 अक्टूबर 2024 तक और 25 से 27 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  2. गोरखपुर से 20 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल.
  3. लखनऊ जं0 से 20 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस.
  4. ग्वालियर से 20 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस.
  5. छपरा से 20 से 25 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस.
  6. बरौनी से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस.
  7. बरौनी से 21, 24 एवं 28 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी.
  8. ग्वालियर से 20, 23 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी.
  9. सहरसा से 20 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी.
  10. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी.
  11. बापूधाम मोतिहारी से 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल.
  12. आनन्द विहार टर्मिनस से 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कैंसिल
  13. दिल्ली से 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  14. गोमती नगर से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल.
  15. छपरा कचहरी से 20 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल.
  16. गोरखपुर से 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04493 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी कैंसिल.
  17. सीतापुर और शाहजहाँपुर से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  18. गोरखपुर और बहराइच से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  19. गोरखपुर और गोण्डा से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  20. गोण्डा और सीतापुर से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी .कैंसिल. 
  21. गोरखपुर और गोण्डा से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  22. नकहा जंगल और नौतनवा से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल.
  23. भटनी और अयोध्या धाम से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी विशेष गाड़ी कैंसिल.
  24. नकहा जंगल और नौतनवा से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल.
  25. गोण्डा एवं सीतापुर से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी कैंसिल.
  26. हरिद्वार से 20 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  27. गोरखपुर एवं बढ़नी से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  28. मुजफ्फरपुर से 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी कैंसिल.
  29. आगरा कैण्ट से 20 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज विशेष गाड़ी कैंसिल.
  30. लालकुआँ से 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी कैंसिल.
  31. फारबिसगंज से 20 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी कैंसिल.
  32. वाराणसी सिटी से 22 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी कैंसिल.
  33. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
  34. मऊ से 20 और 24 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त कैंसिल.
  35. ऐशबाग से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  36. गोरखपुर एवं गोमती नगर से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
Indian Railway Railway News Indian railway News IRCTC Indian Railway News Latest Railway News diwali railway News in Hindi railway news today railway news up
Advertisment
Advertisment
Advertisment