Advertisment

रेलवे इन लोगों को देता है भारी-भरकम डिस्काउंट, आज ही जान लें तरीका वरना होगा नुकसान

भारतीय रेलवे कुछ विशेष श्रेणियों के यात्रियों जैसे छात्रों, दिव्यांगों, मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों, और शहीद जवानों की विधवाओं को किराये में छूट देता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train in UP

Indian Railway

Advertisment

भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़े रेल व्यवस्था है. रोजाना भारतीय रेलवे करीब 2.5 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. भारतीय रेलवे को इसी वजह से देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है. रेलवे की यात्रा बस से अधिक आरामदायक और फ्लाइट से सस्ती भी है. ट्रेन में आप सोकर भी यात्रा कर सकते हैं. भारतीय रेलवे में अधिकांश लोग रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं. आप जानते हैं कि रेलवे कई सारे लोगों को रिजर्वेशन में छूट भी देती है. पर कैसे. आइये जानते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- नसरल्लाह का जनाजा निकालने में डर रहा है Hezbollah, इमाम हुसैन की बगल में दफनाने की उम्मीद

भारतीय रेलवे ने इसके लिए क्या नियम बनाए हैं और छूट को लेकर क्या नियम है. चलिए आपको बताते हैं 

 भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक, यात्रियों को किराये में छूट दी जाती है. यह छूट टिकट के बेसिक किराये में मिलती है. यह इस बात पर भी निर्भर है कि आप किस ट्रेन में सफर कर रहे हैं. आप सुपरफास्ट ट्रेन से सफर कर रहे हैं या फिर एक्सप्रेस ट्रेन से या किसी स्पेशल ट्रेन से. आपकी ट्रेन के अनुसार तय होता है कि आपको छूट मिलेगी या फिर नहीं.

यह खबर भी पढ़ें- Religious Controversy: राजस्थान के किलों पर मज़ारें हिंदू अस्मिता के खिलाफ साज़िश! जानें क्या बोले युवाचार्य अभयदास

इन लोगों को मिलती है छूट 

भारतीय रेलवे के अनुसार, छात्रों को, दृष्टिबाधिक व्यक्तियों को, दिव्यांगों को, पैरा पेलेजिक लोगों को, टीवी, केंसर, किडनी, गैर संक्रामक कुष्ठ रोगियों को किराये में छूट मिलती है. इसके अलावा, आतंकवादियों और चरमपंथियों से लड़ते हुए शहीद हुए सुरक्षबल जवानों की विधवाओं को, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक को, श्रम पुरस्कार विजेता, पुलिस कर्मियों और सैन्य जवानों की विधवाओं को और वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों को यह छूट मिलती है. 

यह खबर भी पढ़ें- Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!

भारतीय रेलवे के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को प्रवेश परीक्षा की यात्रा के दौरान 75% तक की छूट मिलती है. इसके अलावा, रेलवे यूपीएससी सहित अन्य चयन आयोग की मुख्य लिखित परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी 50 प्रतिशत तक की छूट देता है. बता दें, रेलवे किडनी पेशेंट, हार्ट पेशेंट सहित अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों को भी 75% तक की छूट दी जाती है.

यह खबर भी पढ़ें- Munjya एक्टर हुए कास्टिंग काउच का शिकार, रातों-रात बॉलीवुड छोड़ वापस लौटे हरियाणा; अब बयां किया दर्द

Indian Railway Railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment