Advertisment

Alert: दिवाली पर ट्रेन में नहीं ले जा पाएंगे ये चीजें, जारी हुई नई गाइडलाइन

दिवाली और छठ पूजा से पहले भारतीय रेलवे की ओर से जारी हुई नई गाइडलाइन, अब ट्रेन में कई चीजों के ले जाने पर लग गई रोक. नियम के उल्लंघन पर लगेगा मोटा जुर्माना और जेल.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Indian Railway Issued New Guideline For Diwali 2024
Advertisment

Indian Railway: देशभर में करोड़ों लोग रेल से यात्रा करते हैं. आवागमन का ये सबसे सरल और सस्ता जरिया भी माना जाता है. यही नहीं हर वर्ग के लिए ये ट्रेवलिंग का ऐसा मोड है जो लोगों को पसंद आता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई ट्रेन के सफर में कम थकान महसूस करता है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुलभ यात्रा के लिए लगातार अपडेट करती रहती है. दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर देशभर में कई लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में दिवाली को लेकर रेलवे की ओर से एक अहम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें कुछ सामानों को ट्रेन में ले जाने पर रोक लगा दी गई है. 

रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन

भारतीय रेलवे की ओर से एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन को दिवाली औऱ छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है. इसके तहत कुछ सामानों को यात्री ट्रेन में नहीं ले जा पाएंगे. हालांकि इनमें ज्यादातर चीजों पर पहले ही रोक लगी हुई है. 

यह भी पढ़ें - Bad News: अभी-अभी आई बुरी खबर, नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, बंद हो जाएंगी सभी मुफ्त की सरकारी योजनाएं

किन सामनों के ले जाने पर लगी रोक

इंडियन रेलवे की ओर से जिन वस्तुओं को यात्री ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं उनमें प्रमुख रूप से पटाखे शामिल हैं. इसके साथ ही एसिड यानी तेजाब, बदबू वाली कोई चीज, चमड़ा या फिर गीली खाल, पैकेज में लगाया गया ग्रीस, टूटने जैसे शीशे की वस्तुएं या फिर लीक होने वाली चीजों के भी ट्रेन में ले जाने पर रोक लगाई गई है. 

घी ले जाने की लिमिट भी तय

अगर आप त्योहार के मद्देनजर पकवान बनाने के लिए ट्रेन से घी लेकर जा रहे हैं तो इसके लिए भी रेलवे ने लिमिट तय कर दी है. इसके तहत अब यात्री दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन में 20 किलोग्राम से ज्यादा घी नहीं ले जा पाएंगे. यही नहीं घी को टीन के डिब्बे में पैक होना भी जरूरी है. 

रोक लगी चीजें पाई गईं तो लगेगा इतना जुर्माना

भारतीय रेलवे की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं करने या फिर रोक लगी वस्तुएं को ले जाने पर मोटा जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही सजा का भी प्रावधान है. रेलवे के मुताबिक धारा 164 के तहत यात्री को 1000 रुपए का जुर्माना या फिर तीन साल तक की जेल हो सकती है. या फिर यह दोनों ही हो सकते हैं. 

वीडियो के जरिए दी गई जानकारी

इंडियन रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों से पहले जो गाइडलाइन जारी की गई है. उसको लेकर एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया गया है. रेलवे की ओर से जारी ये वीडियो एक एनिमेटेड है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक यात्री ट्रेन में चढ़ता है और उसके हाथ रोक लगी वस्तु है. तभी उससे एक अन्य व्यक्ति सवाल करता है कि तुम कहां जा रहे हैं जिस पर वह शख्स जवाब देता है ट्रेन में तो पहला व्यक्ति कहता है तुम्हें रेल के नियम नहीं पता. वह रोक लगी वस्तु की जानकारी देता है और बताता कि इन निमयों का उल्लंघन करना अपराध की श्रेणी में आता है. 

यह भी पढ़ें - सलमान खान को बचाएंगे पीएम मोदी! जानें अब क्या बोला बिश्नोई समाज

Indian Railway IRCTC Train New Rule Diwali 2024 diwali special train Indian Railway guidelines online ticket booking rules Online Ticket Booking Train New Rules Diwali Special Trains
Advertisment
Advertisment