देश में अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ट्रेन में अमीर से अमीर और गरीब से गरीब व्यक्ति भी सफर करता है. फ्लाइट के बजाए लोग ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं. ट्रेन का सफर रोमांंचक और आरामदायक भी होता है. ऐसा कहा जाता है कि जितनी आबादी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की है, उससे अधिक लोग तो सिर्फ हर वक्त भारतीय ट्रेनों में सफर कर रहे होते हैं. पर क्या आप ट्रेन में सफर करने को कुछ नियम भी होते हैं. चलिए आज ट्रेन में सफर करने के कुछ नियम बताते हैं.
रेलवे के नियम तोड़ने पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई
इन नियमों को भारतीय रेलवे ने बनाया है, जिन्हें सफर कर रहे हर व्यक्ति को मानने पड़ते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है, जैसे- या तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर आपको कारावास भी हो सकता है.
इस कोच में सफर नहीं कर सकते पुरुष
ट्रेन में कई सारे कोच होते हैं- जैसे अनारक्षित कोच, स्लीपर कोच, ऐसी कोच, महिला कोच और दिव्यांग कोच. खास बात है कि बाकि डिब्बों में तो महिला-पुरुष दोनों सफर कर सकते हैं पर महिला डिब्बे में पुरुष सफर नहीं कर सकता. महिला डिब्बा खास तौर पर महिलाओं को सहूलियत देने के लिए बनाया गया है. इनमें सिर्फ महिलाएं ही ट्रैवल करती हैं.
नियम तोड़ने पर होगी यह कार्रवाई
मान लीजिए कोई पुुरुष महिला डिब्बे में सफर करता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. रेलवे के नियम कहते हैं कि उसे धारा-162 के तहत 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही उस व्यक्ति को छह माह की जेल भी हो सकती है.