Festival Special Trains: दिवाली औऱ छठ पूजा जैसे महापर्व को लेकर देशभर में बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. कई लोग अपने घरों को जाते हैं. यही वजह है कि इस मौके पर कई बार लोगों को ट्रेन टिक बुक कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि लोगों की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान के साथ ही अब बड़ी संख्या में लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.
यात्रियों की हो गई मौज
त्योहार के मौके पर कंफर्म टिकट लेना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता है. लेकिन इस बार लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण की ओर से दिवाली और छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें - सरकार ने छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान, अब हर खाते में आएंगे 1 लाख रुपए!
अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेल मंत्री कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करने के साथ ही स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाए.
108 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी
रेल मंत्री की घोषणा के मुताबिक त्योहारी सीजन में कुल 108 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों के लिए कुल 12500 कोच को भी मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक इससे पूजा की भीड़ के दौरान एक करोड़ से ज्यादा पैसेंजर्स को घर जाने की सुविधा मिल सकेगी. बीते सीजन में भी सरकार ने कुल 4429 स्पेशल ट्रेन चलाईं थी.
कवच 4.0 से बढ़ी यात्रियों की सुरक्षा
केंद्रीय मंत्री ने हाल में कवच 4.0 की शुरुआत की. देश में पहली बार सवाई माधोपुर से हुई. केंद्रीय मंत्री की मानें तो आने वाले वक्त में 10 हजार से ज्यादा इंजनों को कवच से कवर किया जा रहा है. बता दें कि कवच स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली पर आधारित है. इस दौरान ट्रैक पर किसी भी तरह की टक्कर होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें - Bank Holidays : अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, सिर्फ 16 दिन खुलेंगे बैंक, जानें क्या है वजह