भारतीय रेलवे करोड़ों लोगों की यात्रा के लिए हर रोज हजारों ट्रेन चलाती है. भारत में अधिकांश आबादी लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन का सफर करते हैं. ट्रेन का सफर सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. ट्रेन का सफर फ्लाइट के मुकाबले हम भी होता है और आरामदायक भी होता है. ट्रेन में सफर करने के लिए रेलवे न कुछ निमय बनाए हैं, जिसे सभी लोगों को मानना होता है.
भारतीय रेलवे के कई सारे नियम
रेलवे के विभिन्न नियम हैं. इनमें एक नियम टिकट यात्रा को लेकर भी है. आसान भाषा में बोले तो आप सिर्फ उसी श्रेणी के कोच में यात्रा कर सकते हैं. अगर आप थर्ड ऐसी का टिकट लेते हैं और सेकंड ऐसी में सफर करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके लिए क्या जुर्माना है, आइये जानते हैं…
पकड़े गए तो लगेगा इतना जुर्माना
रेलवे के नियमों के अनुसार, आपने ट्रेन के जिस कोच का टिकट लिया है, आपको उसी कोच में सफर करना होगा. आपने अगर किसी क्लास का टिकट लिया और उसके ऊपरी क्लास में सफर करते हैं तो रेलवे आपसे भारी-भरकम जुर्माना भरना होगा. टीटी आपसे ढाई सौ रुपये का फाइन लेकर आपको थर्ड क्लास कोच में भेज सकते हैं. इसके अलावा, टीटी जहां से ट्रेन चली है और जहां आप पकड़ाएं हैं, वहां तक का टिकट भी वसूल सकता है.
भारतीय रेलवे ने सख्त किए अपने नियम
बता दें. भारतीय रेलवे ने अपने नियमों को और सख्त कर दिया है. अब अगर आप रेलवे का वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या फिर एसी कोच में यात्रा करते हैं तो आपको जुर्माना भरना होगा. इसके अलावा, टीटीई चाहे तो आपको बीच सफर में भी उतार सकता है.