Advertisment

Indian Railway: बिना टिकट जनरल डिब्बे में यात्रा करते पकड़ाए तो लगेगी भारी चपत, TTE काट सकता है इतना जुर्माना

रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं. इनमें से कई लोग तो बिना टिकट के ही जनरल डिब्बे में बैठ गए होंगे. पर क्या आप जानते हैं अगर ऐसे में आप पकड़े गए तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indian Railway general Coach

Indian Railway general Coach

Advertisment

भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं. यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनें चला रही है. हर यात्री चाहता है कि ट्रेन में उसकी सीट का रिजर्वेशन हो जाए पर हमेशा ऐसा हो नहीं पाता. वहीं, कुछ लोगों के पास रिजर्वेशन के लिए पैसे भी नहीं होते. ऐेसे लोगों के लिए ट्रेन में जनरल कोच लगाया जाता है, जिसमें बैठकर यात्रा करना स्लीपर कोच के मुकाबले सस्ता होता है. 

पढ़ें पूरी खबर- Lakhpati Didi Scheme: लखपति दीदी स्कीम में महिलाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप बिना टिकट के जनरल डिब्बे में सफर कर सकते हैं. अगर कोई बिना टिकट जनरल डिब्बे में भी सफर करता है तो उसे रेलवे नियमों के मुताबिक जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

पढ़ें पूरी खबर- एक क्लिक में बुक होगा Tatkal Ticket, इस आसान सी ट्रिक से सटासट मिलेगी कंफर्म सीट

इतना किराया वसूलती है रेलवे

भारतीय रेलवे के नियमों की मानें तो अगर कोई यात्री बिना टिकट के पकड़ा जाता है तो टीटीई उससे 250 रुपये तक वसूल सकता है. साथ ही वह जिस स्टेशन से पकड़ा गया और ट्रेन जहां से शुरू हुई, वहां तक का किराया वसूला जा सकता है. मान लीजिए अगर यात्री को आगे जाना है तो टीटीई उससे आगे के स्टेशन का किराया भी वसूल सकता है. बता दें, रेलवे हर साल सिर्फ यात्रियों के जुर्माने से करोड़ों रुपये वसूल लेती है. अगर आपको भी जुर्माने से बचना है तो आपको जनरल कोच में सफर करना चाहिए.  

पढ़ें पूरी खबर- Indian Railway: अब बिना टिकट ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते GRP-RPF जवान, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव

वेटिंग टिकट पर भी न करें सफर

कई बार लोग ट्रेन की सीट बुक करवाते हैं पर उनकी टिकट वेटिंग ही रह जाती है. ऐसे में जिन लोगों का टिकट काउंटर का होता है वे तो सफर कर लेते हैं. क्योंकि काउंटर वेटिंग टिकट अपनेआप कैंसिल नहीं होता. काउंटर टिकट के अलावा, अगर आप कोई और वेटिंग टिकट लेकर चलते हैं तो टीटीई आपको अगले स्टेशन पर उतार भी सकता है. साथ ही आप पर भारी जुर्माना भी लग सकता है.

Indian Railway Railway News Indian railway News
Advertisment
Advertisment
Advertisment