Advertisment

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: भारतीय रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, अभी देखें लिस्ट

Train Cancel: भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनें कैंसिल की है, जिससे हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. अगर आप रेलवे यात्रा करने वाले हैं तो यह सूची पहले देख लें….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train-cancell6

Train Cancel

Advertisment

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था हैय. भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. ऐसा कहा भी क्यों न जाए, ट्रेन से रोजाना हजारों नहीं, लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग सफर करते हैं. कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की जितनी आबादी है, उतनी आबादी तो सिर्फ हर वक्त भारत की रेलगाड़ियो में सफर करती है. ट्रेन का सफर हवाई यात्रा से सस्ता और बस यात्रा से आरामदायक है. ट्रेन का सफर सहूलियत भरा भी होता है, जिससे लोग ट्रेन की यात्रा को अधिक चुनते हैं. 

भारतीय रेलवे के कुछ फैसलों से रेल यात्री को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, रेलवे का फैसला लोगों के लिए होता है, जिससे उनकी सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. भारतीय रेलवे ने हाल में कई रूटों की ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. रेलवे ने इस बीच एक बार फिर कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए अगर आप भी रेल यात्रा की सोच रहे हैं तो आपको भी समस्या आ सकती है. 

रेलवे के अनुसार, सात सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में  प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा. इसके बाद 28 सितंबर को नॉन इंटरलॉकिंग का होगा. प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग की मदद से खड़गपुर-आदित्यपुर थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ा जाएगा. सुधार काम के चलते 32 पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए रद्द किया गया है. छह एक्सप्रेस ट्रेनों का भी रूट बदला गया है. 

इन दिनों कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें

  1. ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
  2. ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम - पुरुलिया - झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
  3. ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाखाना -टाटा- बरकाखाना पैसेंजर 07 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
  4. ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटा- राउरकेला - टाटा मेमू 16 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
  5. ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया -टाटा- हटिया एक्सप्रेस 16 , 17 , और 19 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
  6. ट्रेन नंबर 18051/18052 बदामपहाड़ - राउरकेला एक्सप्रेस- बदामपहाड़ एक्सप्रेस 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  7. ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर - बदामपहाड़ - टाटानगर मेमू 16 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
  8. ट्रेन नंबर 18183/18184 टाटानगर - बक्सर - टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  9. ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार - बदामपहाड़- शालीमार एक्सप्रेस 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  10. ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा - बड़बिल - हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  11. ट्रेन नंबर 08155/08156 टाटा-गुआ-टाटा पैसेंजर 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  12. ट्रेन नंबर 08161/08162 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  13. ट्रेन नंबर 08123/08124 टाटानगर - बड़बिल - टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  14. ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ/कंटाबांजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.        
  15. ट्रेन नंबर 08196/08195 हटिया -टाटा- हटिया मेमू 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  16. ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
Indian Railway Railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment