दिवाली के लिए 3 स्टेप में बुक करें ट्रेन का कंफर्म टिकट, खत्म हो जाएगी टेंशन

आप भी दिवाली के त्योहार पर अपने घर जाने का मन बना रहे हैं, लेकिन ट्रेन का कंफर्म टिकट न मिलने की वजह से परेशान हैं. तो घबराएं नहीं क्योंकि इन तीन आसान स्टेप्स से आपको मिलेगा कंफर्म टिकट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Confirm Ticket On Diwali Festival
Advertisment

Train Ticket Booking: दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में देशभर से कई लोग अपने-अपने घरों जाने के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में त्योहार पर आमतौर पर लोगों की आवाजाही कई गुना बढ़ जाती है. लिहाजा लोगों को कंफर्म टिकट ही नहीं मिल पाता है. लेकिन आप अगर थोड़ी सी समझदारी के साथ टिकट बुक करें तो निश्चित रूप से आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है. दरअसल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए कुछ इजी ट्रिक्स भी होते हैं. आमतौर पर यूजर्स को इनकी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में टिकट होते हुए भी वह समय पर ले नहीं पाते हैं. 

तीन आसान स्टेप्स से बुक होगी टिकट


ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप दिवाली जैसे महापर्व पर भी अपनी ट्रेन टिकट कंफर्म बुक करवा सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये तीन स्टेप्स क्या हैं. 

यह भी पढ़ें - राम मंदिर में दोबारा होगी प्राण प्रतिष्ठा! 22 जनवरी 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ध्यान रखें ये बातें


सबसे पहले आप अगर ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको Indian Railways का IRCTC एप्प डाउनलोड करना होगा. इस एप्प के डाउनलोड करने के बाद आप यहां से अपने गंतव्य के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. 

लॉग इन आईडी क्रिएट करें


इसके बाद दूसरे स्टेप के तहत टिकट बुक करने के पहले आपको आईआरसीटीसी में अपनी एक लॉग इन आईडी बनाना होगी. इससे आपको टिकट बुक करने में आसानी होगी. इस लॉग आईडी के बनने के बाद आप इसमें अपनी कहां से कहां तक सफर करना है उसकी  जानकारी जमा करें. आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे. 

ई वॉलेट में रखें पैसे


तीसरे स्टेप में  जो आपको विकल्प समझ में आता है उसे चुनकर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. इस दौरान अगर आप अपने वॉलेट में पहले से ही पैसा रखेंगे तो तत्काल के वक्त कुछ ही मिनटों में आपकी कंफर्म टिकट आपके सामने होगी. कई बार लोग अपने पेमेंट की डिटेल भरने में वक्त लगा देते हैं और इससे कंफर्म टिकट वेटिंग में चली जाती है. 

इससे भी मिलेगी मदद


अगर आप अपनी प्रोफाइल में जाकर एक मास्टर लिस्ट तैयार कर लें. जिसमें आपके साथ यात्रा करने वालों की जानकारी पहले से ही मौजूद हो तो आपको काफी फायदा मिलेगा. आमतौर पर हम परिवार या दोस्तों के साथ ही यात्रा करते हैं. ऐसे में इन लोगों की डिटेल पहले ही प्रोफाइल में रख ली जाए तो टिकट बुक करवाते वक्त इसका फायदा मिलता है. 

ऐसे में इन कुछ काम की बातों का ध्यान रखने पर आपको दिवाली जैसे त्योहार पर भी रेलवे का कंफर्म टिकट मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें - सस्ते में मिल रहा सिंगापुर और मलेशिया की सैर का मौका, IRCTC ने लॅान्च किया टूर पैकेज

IRCTC INDIAN RAILWAYS utility Online Train Ticket Booking Latest Utility News latest utility news today Train Confirm Ticket Rule tatkal ticket Latest Utility IRCTC Tatkal Ticket Booking Railway Tatkal Ticket Tatkal Ticket Availability
Advertisment
Advertisment
Advertisment