Advertisment

IRCTC Gujarat Tour Package: आईआरसीटीसी का खास टूर पैकेज, 40 हजार में सात दिन घूमें कच्छ, भुज और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

IRCTC Gujarat Tour Package: आईआरसीटीसी ने गुजरात का टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें कच्छ, भुज और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा शामिल है. टूर प्लान छह रात और सात दिनों का है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC Gujarat Tour Package RANN OF KUTCH WITH STATUE OF UNITY Know everything

IRCTC Gujarat Tour Package

Advertisment

IRCTC Gujarat Tour Package: कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में…..अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग सुनकर हमेशा मन होता है कि काश हम भी गुजरात घूमने जाए. आपके इसी सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है. आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है- गुजरात का खास टूर पैकेज. आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज में आपको घूमने, रहने और खाने-पीने की व्यवस्था दी जाएगी. आइये जानते हैं पैकेज के बारे में सब कुछ…

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल

टूर पैकेज का नाम RANN-OF-KUTCH WITH STATUE OF UNITY है. पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा. दिल्ली से ट्रिप की शुरुआत होगी. इस पैकेज में आपको कच्छ, भुज और स्टेच्यू और यूनिटी घूमाया जाएगा. 23.11.2024  और 12.12.2024 को पैकेज शुरू होगा. अपनी सुविधा के अनुसार आप डेट सेलेक्ट करके पैकेज बुक कर सकते हैं. अगर आप पैकेज बुक करते हैं तो आपको फ्लाइट से गुजरात लाया जाएगा.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- AMU Minority Status: CJI चंद्रचूड़ बोले- AMU अल्पसंख्यक संस्थान है, 4-3 की बहुमत से सुप्रीम कोर्ट का फैसला

कितना आएगा खर्च?

पैकेज में अगर आप अकेले जा रहे हैं तो आपको 75,900 रुपये देना होगा. डबल शेयरिंग में आपको 50,700 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 47,400 रुपये का खर्च आएगा. ट्रिप में कोई पांच से 11 साल का बच्चा होता है तो उसके लिए आपको 39,300 रुपये खर्च करने होंगे. पांच से 11 साल के बच्चे के लिए अगर आप अलग से बेड नहीं लेते तो आपको 37,700 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, दो से पांच साल के बच्चे के लिए आपको 21 हजार रुपये देने होंगे. 

ऐसी है कैंसिलेशन पॉलिसी

21 दिन पहले टूर कैंसिल करने 30 प्रतिशत काटकर बाकी पैसा वापस कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 55 फीसदी पैसा काटा जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काटा जाएगा. पैकेज शुरू होने के सात दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो एक भी रुपये नहीं मिलेगा.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया कमाल, ग्रामीणों की सहूलियत के लिए बड़ा फैसला

IRCTC IRCTC Tour Package
Advertisment
Advertisment
Advertisment