देश भर में नवरात्रि की धूम है. नवरात्रि के बाद दशहरा. दशहरा के बाद दिवाली और दिवाली के बाद छठ महापर्व. त्योहार के बीच लोग देवस्थान जाना चाहते हैं. खास तौर पर देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार-ऋषिकेश में इन दिनों काफी श्रद्धालु आते हैं. आप भी नवरात्रि के खास मौके पर हरिद्वार और ऋषिकेश जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का देवभूमि हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आज जानते हैं, क्या है इसकी बुकिंग कीमत.
आईआरसीटीसी का हरिद्वार ऋषिकेश टूर पैकेज
हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं. ऐसे में आईआरसीटीसी एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इसका नाम- DEVBHOOMI HARIDWAR - RISHIKESH है. इसका पैकेज कोड- WAR015 है. टूर पैकेज चार रात और पांच दिनों का है. पैक में लोगों को हरिद्वार और ऋषिकेश लेकर जाया जाएगा. टूर पैकेज नौ अक्टूबर से शुरू होगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको एक बार बुकिंग के बाद कोई भी चिंता नहीं करनी होगी. आपको हरिद्वार और ऋषिकेश में न सिर्फ घुमाया जाएगा, बल्कि आपके खाने-पीने से लेकर होटल में रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी. घूमने के लिए आपको कैब भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इतना होगा किराया
हरिद्वार ऋषिकेश के इस पैकेज के किराये की बात करें तो 3AC में अकेले टूर पर जाने के लिए आपको 27,900 रुपये खर्च करने होंगे. अगर इस टूर पर दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 16,900 रुपये होगा. अगर तीन लोग एक साथ जाएंगे तो प्रति व्यक्ति 14, 100 रुपये देने होंगे. टूर के बारे में अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WAR015 पर जाकर पता कर सकते हैं.