IRCTC Tour Package: अगर आप भी हाल-फिलहाल कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने नॅार्थ ईस्ट घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. खास बात ये है कि ये टूर पैकेज काफी किफायती हैं. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिल रहा है... आपको बता दें कि नॅार्थ ईस्ट की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. यहां पहाड़, झरने आदि सबकुछ सैलानियों को मिल जाएगा. इसके साथ ही खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी सुविधाएं सैलानियों को मिलने वाली है. आइये जानते हैं टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी...
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: लो कट गया क्लेश! अब 26000 रुपए हो जाएगी बेसिक सैलरी, दिवाली से पहले मिली दोहरी खुशी
यहां घूमने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस शानदार टूर पैकेज का नाम ESSENCE OF NORTHEAST GROUP PACKAGE EX-GUWAHATI निर्धारित किया है. अवधि की बात करें तो सैलानियों को कुल 6 रातों और 7 दिनों तक घुमने का मौका मिल रहा है. टूर की शुरुआत 12 अक्तूबर, 2024 को गुवाहाटी से हो रही है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको चेरापूंजी / काजीरंगा / मावलिननॉन्ग / शिलांग घुमाया जाएगा... वहीं ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की सुविधा इस पैकेज में सैलानियों को दी जा रही है. साथ ही लोकल में घूमने के लिए बस की सुविधा भी प्रोवाइड कराई जाएगी. इसके अलावा गाइड की सुविधा भी घुमकड़ी करने वालों को मिलेगा....
इतना आएगा खर्च
अगर बात किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 36,450 रुपये खर्च करना होगा. जबकि दो लोगों के साथ यात्रा करने पर किराया घटकर प्रति व्यक्ति 28,670 रुपये हो जाएगा. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 26,850 रुपये किराये के रूप में देने होंगे. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजट करें. साथ ही निकटवर्ती कार्यालय भी जाकर अपनी सीट बुक करने के साथ ज्यादा जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं...