IRCTC Tour Package: घूमने के शौकीन लोगों को बस बहाना चाहिए. तो हो जाइए तैयार क्योंकि हम अपने इस लेख में आपको घूमने के लिए एक बार फिर प्रेरित करने वाले हैं. जी हां अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी की ओर से एक शानदार टूर पैकेज तैयार लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज में न सिर्फ बेहतरीन ऑफर मिल रहा है बल्कि आपके लिए एक खूबसूरत जगह इंतजार भी कर रही है. इस टूर पैकेज में आपके भारत के एक पड़ोसी देश घूमने का मौका मिल रहा है और वह भी काफी कम दाम में. आइए जानते हैं कि क्या है टूर पैकेज और कहां, कैसे मिलेगा इसका फायदा.
IRCTC Bhutan Tour Package
IRCTC की ओर से Bhutan Tour Package इंट्रोड्यूज किया गया है. इस पैकेज के जरिए आप भारत के पड़ोसी मुल्क की खूबसूरत वादियों का लुत्फ ले सकेंगे. बता दें कि भूटान अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाना जाता है. इसकी संस्कृतिक और विरासत भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
यह भी पढ़ें - दिवाली से पहले खरीद लो सबसे सस्ता सोना, बस 30 हजार में मिल रहा 1 तोला
दुनिया के खुशहाल देशों में शुमार
भूटान के बारे में आपको कई बातें पता होंगी लेकिन इनमें से एक है कि यह दुनिया के खुशहाल देशों में शुमार है. जी हां यहां के लोग खुशहाल जीवन बिताते हैं. इसके लिए यहां की आबो हवा को भी काफी हद तक जिम्मेदार माना जाता है. भूटान में आपको वन्य जीव और वन क्षेत्र की अधिकता देखने को मिलती है. प्रकृति के करीब होने की वजह से ही यहां नेचर लवर्स भी काफी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
क्या है भूटान का टूर पैकेज
भूटान जाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी का टूर पैकेज काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका नाम PUJA SPECIAL BHUTAN AIR PACKAGE EX KOLKATA है.
5 रात, 6 दिन की यात्रा, ऐसे करें बुक
इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलता है. बता दें कि आईआरसीटीसी की ओऱ से जो भी पैकेज लॉन्च किए जाते हैं उनका एक खास कोड भी होता है. इस कोड के जरिए ही आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं. ऐसे में आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस कोड को डालकर बुक कर सकते हैं.
कैसे होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के जरिए आपको भूटान घूमने का मौका मिलता है. आपकी यात्रा की शुरुआत पारो से होती है इसके बाद पुनाखा और थिम्पू में भी आप घूम सकेंगे. बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से ये पैकेज फ्लाइट यानी हवाई जहाज के जरिए कराया जाता है. यानी आपको यहां हवाई यात्रा करना होगी. 23 अक्टूबर को इस पैकेज शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - अरे बाप रे! हो जाएंगे घरों में कैद, आ रही है सबसे बड़ी आफत, जारी हुई चेतावनी
क्या-क्या है सुविधाएं उपलब्ध
आईआरसीटीसी के भूटान टूर पैकेज की बात करें तो इसमें आपको खाने-पीने के साथ-साथ रहने औऱ घूमने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हां इस दौरान आप जो भी शॉपिंग करेंगे या फिर टूर पैकेज के अलावा आपको कुछ खाना-पीना है तो इसका खर्च आपको खुद ही उठाना होगा.
क्या है भूटान टूर पैकेज का किराया
इस टूर को बुक करने का मन बना चुके हैं तो इसकी कीमत के बारे में भी जान लें. इस पूरे पैकेज को आप 82300 रुपए में बुक कर सकते हैं. ये एक व्यक्ति के लिए है. लेकिन अगर दो लोग इस पैकेज को बुक करते हैं प्रति व्यक्ति 65300 रुपए ही खर्च करना होंगे. लेकिन तीन लोगों में इसकी कीमत 61900 रुपए हो जाएगी. यानी जितने लोग बढ़ेंगे प्रति व्यक्ति खर्च कम होता जाएगा.