Advertisment

IRCTC Tour Packages: नवंबर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सबसे सस्ते 3 टूर पैकेज

अगर आप भी नवंबर में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. यहां हम आपके लिए IRCTC के सबसे सस्ते 3 टूर पैकेज लेकर आए हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
वैष्णो देवी दर्शन

वैष्णो देवी दर्शन

Advertisment

Mata Vaishno Devi Darshan: यूं तो लोग नए साल पर अपने-अपने पंसदीदा जगहों पर जाकर नव वर्ष का आगमन करते हैं. कुछ लोग देश-विदेश के शानदार टूरिस्ट प्लेस पर जाकर इस खास दिन को साल भर के लिए और यादगार बनाने की प्लानिंग करते हैं. वहीं कुछ लोग धार्मिक स्थानों पर जाकर नवीन वर्ष को मंगलमय बनाने की प्रार्थना करते हैं. वहीं कुछ लोग साल खत्म होने से पहले भीड़भाड़ से बचने के लिए इन जगहों की सैर पर निकल जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी नवंबर में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. यहां हम आपके लिए IRCTC के सबसे सस्ते 3 टूर पैकेज लेकर आए हैं. जिसमें टिकट बुक करके आप नवंबर में परिवार सहित माता के दर्शनों के लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

कटरा टूर पैकेज

  • सबसे पहले जानते हैं कटरा टूर पैकेज के बारे में. इसके जरिए आप जौनपुर जंक्शन, लखनऊ, निहालगढ़, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर और वाराणसी से ट्रेन ले सकते हैं.
  • इसकी शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक करके यात्रा कर पाएंगे. यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है.
  • इस पैकेज में अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो फीस 15320 रुपये रहेगी. वहीं अगर आप दो लोग हैं और साथ में यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9810 रुपये है.
  • वहीं तीन लोगों में प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8650 रुपये रहेगी. पैकेज में बच्चों के लिए फीस 7650 रुपये है.
  • इसमें आपको 2 दिन का नाश्ता मिलेगा. 2 दिन-रात का खाना भी दिया जाएगा. लंच और अन्य दिनों के लिए खाना आपको अपने पैसों से लेना होगा. 
  • पैकेज के जरिआ आपको 2 रात के लिए होटल की सुविधा भी मिलेगी. 

दिल्ली टूर पैकेज

  • अगर आप दिल्ली से जाना चाहते हैं तो आपको लिए दिल्ली टूर पैकेज सही रहेगा. 
  • इसकी शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है. इसके बाद आप हर दिन इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
  • इसमें आपको 5 रात और 6 दिनों का टूर मिलेगा. फीस की बात करें तो अकेले यात्रा करने पर फीस 9145 रुपये रहेगी.
  • वहीं अगर आप दो लोग हैं और साथ में यात्रा करने का सोच रहे हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7660 देनी होगी. 
  • पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7290 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं बच्चों के लिए फीस 6055 रुपये है.

अजमेर टूर पैकेज

  • राजस्थान में रहने वाले भक्तों के लिए IRCTC ने अजमेर टूर पैकेज लांच किया है. 
  • इसके जरिए आपको जम्मू, कांगड़ा और पठानकोट घूमने का मौका मिलेगा.
  • इसकी खासियत यह है कि इस पैकेज के लिए आप हर बुधवार को टिकट बुक करा सकते हैं.
  • यह टूर पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है. पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा.
  • इसमें अकेले यात्रा करने वाले को 30,890/ रुपये खर्च करने होंगे. 
  • दो लोग अगर यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 18,135 रुपये चुकाने होंगे. 
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर फीस 14,710 रुपये है. बच्चों के लिए फीस 7,610 रुपये है.
  • इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है. लंच के लिए आपको पैसे देने होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: साल 2025 में सिर्फ 20 हजार रुपये में करें Foreign Trip, घूमने की ऐसे करें प्‍लानिंग

Irctc tour packages irctc tour packages list irctc tour packages devotee tour IRCTC tour packages November 2024 Irctc tour packages november 2024 from delhi Irctc tour packages november 2024 price आईआरसीटीसी वैष्णो देवी पैकेज 2024 की कीमत क्या है Mata vaishno devi darshan irctc tour packages november 2024 price
Advertisment
Advertisment
Advertisment