Advertisment

IRCTC Tour Plan: इतने से दाम में काठमांडू-बाली में करें मौज, हनीमून के लिए हैं बेस्ट लोकेशन

अगर आप भी वैकेशन के लिए विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है तो परेशान होने वली बात नहीं है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है शानदार प्लान…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bali Plan

Bali Tour Plan

Advertisment

त्योहारों का सीजन आ गया है. लोग अब अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए वैकेशन प्लान कर रहे हैं. वैकेशन के लिए लोग अपने बजट के अनुसार प्लानिंग करते हैं. कई लोग बजट की वजह से उन जगहों पर नहीं जा पाते, जहां वे जाना चाहते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसी फॉरेन टूर पर नहीं गए पर जाना जाते हैं. कुछ कपल्स भी ऐसे हैं, जो हनीमून के लिए फॉरेन टूर की प्लानिंग कर रहे हैं.

पिछले कुछ वर्षों में काठमांडू और बाली भारतीयों की पहली पसंद बन गई है. कई न्यूली मैरिड कपल्स हनीमून प्लान कर रहे है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से इन इलाकों की सैर करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीसी बेहतर प्लान लेकर आया है. आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में…

यह भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार

सिर्फ 37 हजार में घूमें काठमांडू

इस पैकेज का नाम- बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली है. इस पैकेज को आप बुक करवा सकते हैं. पूरा पैकेज पांच रात और छह दिनों का है. दिल्ली से काठमांडू नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट से ले जाया जाएगा. दो लोगों के साथ अगर आप यात्रा बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 37 हजार रुपये देने होंगे. पैकेज में भोजन की सुुविधा नहीं है. हालांकि, होटल, घूमने के लिए गाड़ी और आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कोई भी इस पैकेज को बुक करवा सकता है.  

यह भी पढ़ें- Kumar Vishwas Received Death threat: अब मशहूर कवि कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने दिया अल्टीमेंटम

बाली के लिए खास प्लान

आईआरसीटीसी के अगले खूबसूरत पैकेज का नाम- ब्लिसफुल बाली एक्स कोलकाता है. बाली के लिए आपको कोलकाता से उड़ान भरना होगा. प्रति व्यक्ति इसका किराया- 95,100 रुपये है. हालांकि साथ में दो लोग जाएंगे तो प्रति व्यक्ति- 81,700 रुपये देनें होंगे. टूर पैकेज कुल छह दिन और पांच रातों का होगा. इसमें कोलकाता से बाली आना जाना, थ्री स्टार होटल में रहना, गाड़ी में घूमना और फ्री खाना है.

यह भी पढ़ें- Kolkata Case: 'प्रिंसिपल का घर कॉलेज से कितनी दूर', कोलकाता मामले पर CJI ने पूछा सवाल

 

IRCTC Tour irctc package
Advertisment
Advertisment