Advertisment

IRCTC: त्योहारी सीजन में करें विदेश की सैर, IRCTC दे रहा सिंगापुर और मलेशिया घुमाने का मौका, सिर्फ इतना आएगा खर्च

IRCTC Diwali Special Tour Package: त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में विदेश की सैर करने का मौका मिल जाए तो बात ही कुछ और हो. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने दीवाली के अवसर पर शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
malyasia-tour-package
Advertisment

IRCTC Diwali Special Tour Package:  त्योहारी सीजन चल  रहा है, ऐसे में विदेश की सैर करने का मौका मिल जाए तो बात ही कुछ और हो. यदि आप भी  ऐसा ही सोचते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने दीवाली के अवसर पर शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है.  जिसमें सैलानियों को सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका मिल रहा है. यही नहीं टूर पैकेज के दौरान तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है.. टूर के दौरान खाने-पीने और रुकने की कोई चिंता नहीं करनी है. सभी का पैसा आईआरसीटीसी ने पैकेज में इंक्लूड किया है. साथ ही आपको गाइड की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी... आइये जानते हैं टूर पैकेज क्या कार्यक्रम रहने वाला है...

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने करोड़ों बहनों की कर दी मौज, दीवाली पर फ्री मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, बंटने लगी मिठाई

ये रहेगा शेड्यूल 

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को खासकर मुंबई वालों के लिए लॅान्च किया है. इसलिए इसका नाम भी DIWALI SPECIAL SINGAPORE & MALAYSIA EX MUMBAI रखा गया है. टूर की अवधि की बात करें तो कुल 6 रातों और 7 दिनों तक घुमाया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि ये आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट टूर पैकेज है.  लोकल में घूमने के लिए एसी टैक्सी की व्यवस्था की गई है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 नवंबर, 2024 को मुंबई से हो रही है. इस टूर पैकेज में आपको गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. पूरी यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने  तक सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.. 

इतना आएगा खर्च

अब बात कर लेते हैं टूर पैकेज के सबसे मुख्य पार्ट की. यानि आपको पैकेज  के दौरान कुल खर्च कितना करना है. आपको बता दें कि अकेले सफर करने पर आपको 1,69,000 रुपये किराया देना है. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 1,30,900 रुपये है.  वहीं अगर आप तीन लोगों के  साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 1,30,900 रुपये खर्च करने होंगे. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही 

IRCTC Latest Utility News utility breaking news How to Use IRCTC Vikalp Scheme Ayodhya To Vaishno Devi IRCTC Tour Latest Utility how to book train through irctc business with irctc
Advertisment
Advertisment
Advertisment