Kerala Tour Package IRCTC: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने मु्न्नार की हसीन वादियों में घूमने के लिए किफायती पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें सैलानियों को हाउसबोट में स्टे के अलावा तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक टूर पैकेज में सैलानियों को ट्रैवल्स इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जा रही है. साथ ही रुकने के लिए भी थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna: इन किसानों के आए अच्छे दिन, प्रतिमाह मिलते हैं 3000 रुपए
सावन में जाते हैं करोड़ों सैलानी
दरअसल, केरल राज्य में स्थित मुन्नार की वादियां दुनियांभर में प्रशिद्ध हैं. इनको देखने सावन के मौसम में बहुत से लोग देशभर से पहुंचते हैं. आपको बता दें कि केरल को भगवान का देश के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा बरसात के मौसम में मुन्नार की वादियों की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती हैं. यदि आप भी दक्षिण भारत की सैर पर जाना चाहते हैं तो आपको लिए ये प्लान शानदार के साथ किफायती हो सकती है. आईआरसीटीसी इस पैकेज का नाम भी Ravishing Kerala with Houseboat stay निर्धारित किया है. जिसमें सैलानियों को तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है..
मिलेंगी ये सुविधाएं
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको अलेप्पी, कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कडी जैसी शानदार जगहों की सैर करने को मिलेगी. इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की सुविधा भी आपको इस पैकेज के दौरान मिलेंगी. साथ ही लोकल में घूमने के लिए कैब की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गई है. पैकेज की खास बात है कि यात्रियों को ट्रैवल्स इंश्योरेंस भी ऑफर किया जा रहा है. खर्च की बात करें तो
अकेले यात्रा करने पर 48,540 रुपये, वहीं दो लोगों के साथ बुकिंग पर 25,250 रुपये प्रति व्यक्ति बुक होगा. तो वही तीन लोगों के साथ बुक करने पर सिर्फ 19,435 प्रति व्यक्ति देने होंगे.