Advertisment

Farmers Scheme: एक झटके में दूर कर दी किसानों की टेंशन! आधी कीमत पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ

Farmers Scheme: किसानों के लिए राहतभरी खबर है. झारखंड सरकार किसानों को आधी कीमत पर बीज दे रही है. जानिए- ये स्कीम क्या और आप कैसे उसका लाभ उठा सकते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Farmer Scheme

Farmers Scheme: एक झटके में दूर कर दी किसानों की टेंशन! आधी कीमत पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ

Advertisment

Farmers Scheme: झारखंड सरकार ने किसानों की सारी टेंशन को एक झटके में दूर कर दिया है. झारखंड सरकार ने बिरसा फसल विस्तार योजना को लॉन्च किया है, जिसके तहत किसानों को आधी कीमत पर रबी की फसलों के बीज दिए जा रहे हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के लिए ये स्कीम किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. कम कीमत पर बीज मिलते ही किसान चिंता-फ्रिक छोड़कर मजे से खेती कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि आप बिरसा फसल विस्तान योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!

50% अनुदान पर मिल रहे बीज

हेमंत सोरेन सरकार ने ये योजना उन किसानों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की है, जो धान की खेती के बाद कई बार महंगे बीज की वजह से खेती नहीं कर पाते हैं. उनके खेत खाली रह जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि किसान सस्ती कीमत पर बीज पाकर खेती कर सकेंगे. इस तरह किसान कम पूंजी लगाकार अच्छी खेती कर मोटा मुनाफा भी कमा सकेंगे. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी. 

जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार की ये कैसी चाल? Azerbaijan ने पकड़ा माथा, India का ये कदम लाएगा भूचाल!

योजना के तहत मिल रहे ये बीज

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत 50% अनुदान पर रबी फसल के बीच दिए जा रहे हैं. एक किसान अधिकतम 2 क्विंटल गेंहू का बीज ले सकता है, जिसकी सरकरारी दर 19.96 यानी तकरीबन 20 रुपये प्रति किलो रखी गई है. इसका मतलब किसानों को गेंहू का बीज बहुत ही कम कीमत पर मिल पाएगा. इस स्कीम के तहत गेहूं के अलावा मक्का, सरसों और मसूर के बीज भी किसान 50 फीसदी अनुदान पर सकते हैं. 

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!

कैसे उठाएं स्कीम का लाभ

प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान इस योजना (Birsa Fasal Vistar Yojana) का लाभ उठा रहे हैं. अगर आप खेती किसानी करते हैं, तो आपको योजना का लाभ उठाने में जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस योजना का लाभ किस तरह से उठा सकते हैं. 

  • रबी फसल की बुधाई को ध्यान में रखते हुए किसानों को इस योजना का लाभ 15 दिसंबर तक ही दिया जाएगा.

  • किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) से कॉन्टैक्ट करना होगा. 

  • किसानों को स्कीम में आवेदन के करने के लिए जमीन राजस्व रसीद, जमीन का एलपीसी, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र और आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे.

जरूर पढ़ें: INS Tushil: सुपरपावर बनने की राह पर भारत, नौसेना में शामिल होगा नया जंगी जहाज, पावरफुल इतना हिल जाएगा चीन!

latest utility news today farmers scheme Utility News government schemes utility news News Government scheme NEWS Latest Utility News Government scheme Birsa Fasal Vistar Yojana Government Scheme For Farmers Farmers Schemes utility news in hindi Jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment