टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कई तरह के शानदार और किफायती ऑफर लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है. इसमें फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड हाईस्पीड इंटरनेट के साथ-साथ 15 से अधिक ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है. जियो यूजर्स को प्लान में कई फायदे मिले वाले हैं. आइये जानते हैं 999 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान के बार में…
प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा
प्लान 1000 रुपये से भी कम है. 999 रुपये वाला किफायती प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. जियो के 999 रुपये वाले प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस सुविधा फ्री मिलती है. प्लान में आपको मिलने वाला डेटा अनलिमिटेड होगा, जो 150 एमबीपीएस की हाईस्पीड देगा.
Disney+, Amazon Prime और Hotstar जैसे 15 ओटीटी ऐप्स फ्री
जियो फाइबर के इस प्लान में आपको 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिपशन मिलता है. 15 ओटीटी एप्स में Zee5, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ALTBalaji, Jio Cinema, Discovery+,, Eros Now, EPICON, ShemarooMe, Sun NXT, DocuBay, Hoichoi, Lionsgate Play, ETV Win (JioTV+) शामिल हैं. 15 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के अलावा प्लान में आपको 550 से अधिक टीवी चैनलों का फ्री एक्सेस मिलता है.
सिर्फ इतने रुपये में सालाना पैक को करें एन्जॉय
ऐसा नहीं है कि आप इस प्लान का सिर्फ मंथली सब्सक्रिप्शन ही ले सकते हैं. आप चाहें तो जियो फाइबर का एनुअल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 11,988 रुपये रुपये चुकाने होंगे. बता दें, 11,988 रुपये के अलावा आपको जीएसटी का भी भुगतान करना होगा. आपको इसमें एक और फायदा मिलेगा, फाइबर प्लान का सालाना सब्सक्रिप्शन पैक लेने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी.