आज के दौर में पत्नी सिर्फ खाना बनाने या बच्चों की देखभाल करने के लिए नहीं है. पत्नी आर्थिक प्रबंधन के लिए भी जानी जाती है. पत्नी जो मैनेजमेंट कर सकती है वह शायद ही कोई और कर सके. जैसे आज के समय में अगर आप होम लोन लेना चाहता हैं तो इसमें पत्नी को भी शामिल करें. पत्नी के साथ अगर आप जॉइंट होम लोन लेते हैं तो आपको कई तरह की छूट मिल सकती है. लेने के कई फायदे आपको मिलते हैं. पत्नी के साथ जॉइंट लोन लेने से आपको होम लोन कम ब्याज दर पर भी मिल जाता है. साथी ही आपकी EMI में भी राहत मिल सकती है. इसके अलावा इससे इनकम टैक्स में भी अच्छी खासी छूट मिल जाएगी. यूं कहे तो सीधे-सीधे आपको डबल फायदा मिल जाता है.
अगर आप जॉइंट होम लोन को-एप्लीकेंट (पत्नी) के साथ मिलकर लेते हैं तो आपको लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता है. बैंक भी आपको इसमें सब्सिडी देती है. अगर लोन सस्ता होगा तो उससे आपकी ईएमआई पर भी असर होगा और वो भी थोड़ी कम हो जाएगी. आमतौर पर कर्जदाता महिला को-एप्लीकेंट के लिए होम लोन की अलग ब्याज दर देते हैं. 5 बेसिस प्वॉइंट्स) कम होती है, लेकिन इसकी एक शर्त होती है. शर्त ये है कि महिला के नाम पर प्रॉपर्टी होनी चाहिए. यानी कि महिला ही प्रॉपर्टी की मालिकन होनी चाहिए.
इनकम टैक्स में होती है अच्छी खासी बचत
ज्वाइंट होम लोन में सिर्फ महिला के नाम पर ब्याज ही कम नहीं होता. बल्कि इनकम टैक्स का भी फायदा मिलता है. जॉइंट होम लोन के लिए आवेदन करने पर कर्ज ले रहे दोनों व्यक्ति अलग-अलग इनकम टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन ये फायदा तभी मिलेगा जब दोनों एप्लीकेंट के साथ प्रॉपर्टी के मालिक भी हों. पत्नी के साथ जॉइंट होम लोन लेने पर आपको टैक्स में दोगुना फायदा होगा. प्रिंसिपल अमाउंट पर आप दोनों ही 1.5-1.5 लाख रुपए यानी कुल 3 लाख रुपए 80C के तहत क्लेम कर सकते हैं. वहीं, ब्याज पर दोनों को 2-2 लाख रुपए का टैक्स बेनेफिट सेक्शन 24 के तहत ले सकते हैं. ऐसे में आप 7 लाख रुपए तक पर टैक्स बचा सकते हैं. हालांकि, यह इसपर भी निर्भर करेगा कि आपका होम लोन कितने रुपए का है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: रक्षाबंधन पर क्या बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके शहर का हाल
लोन मिलने में नहीं होगी दिक्कत
वैसे आज के दौर में लोन तो हर बैंक या वित्तीय संस्थान की ओर से ऑफर किया जाता रहता है, लेकिन कई बार कई बार लोगों को क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं होने और कम इनकम की वजह से कुछ लोगों को लोन मिलने में अड़चनें आती है, तो ऐसे में जॉइंट होम लोन लेना फायदा का सौदा होता है. अगर जॉइंट लोन में जुड़े दूसरे व्यक्ति की भुगतान करने की क्षमता अच्छी है तो लोन आसानी से मिल जाता है. हालांकि ये नियम किसी भी तरह के जॉइंट लोन में अप्लाई होता है, चाहे वो जॉइंट होम लोन महिला आवेदक के साथ मिलकर लिया जाए या पुरुष आवेदक के साथ.
लोन की बढ़ जाती है लिमिट
अगर आप ज्वाइंट लोन लेना चाहता है तो आपको लोन अमाउंट की लिमिट बढ़ जाती है. लेकिन ध्यान रखें कि आपका और आपके को-एप्लीकेंट का कर्ज और आय का अनुपात 50 से 60 फीसदी ही होना चाहिए. तो अगर आप लोन लेना का मूड बना रहे हैं तो इसमें पत्नी को भी शामिल करें और ईएमआई और इनकम टैक्स में भारी छूट पाए.