Kanya Sumangala Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के उत्थान और विकास के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है. यूपी सरकार ने यह मुहिम समाज की रूढ़िवादी सोच को बदलने के लिए की है. आज हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हैं या फिर मॉर्डन होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन आज भी कई लोगों की सोच बेटियों को लेकर गलत बनी हुई है. आज भी कई घरों में बेटे और बेटियों में भेदभाव किया जाता है. इतना ही नहीं बेटी के जन्म पर लोगों में मायूसी भी देखी जाती है. इसी सोच को बदलने के लिए यूपी की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है.
बेटियों के जन्म पर मिलेगा 25,000 रुपये
इस योजना के तहत अगर आपके घर में लक्ष्मी का जन्म होता है तो सरकार आर्थिक सहायता के रूप में 25000 हजार रुपये दे रही है. इस योजना के बाद शायद घर में लड़की के जन्म लेने से लोगों की बीमार सोच को बदला जा सकता है. इस योजना का लाभ पाने के लिए बच्ची के माता-पिता को ज्यादा मेहनत नहीं करनी है, बल्कि सिर्फ कन्या सुमंगला योजना में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.
यह भी पढ़ें- रक्षा बंधन से पहले सरकार ने बहनों को दिया शानदार तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी रकम
जानें कैसे कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलइन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
- जब आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको नागरिक सेवा पोर्टल का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसे क्लिक कर के मांगी गई जानकारी को सही-सही भरेंगे.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या है योग्यता-
- इस योजना का लाभ सिर्फ बच्चियों को ही मिलेगा.
2. एक परिवार में दो से ज्यादा बेटियों को नहीं मिलेगा इसका लाभ.
3. अगर किसी महिला की पहले से एक बेटी है और दूसरी बार में एक साथ दो जुड़वा बेटी जन्म ले लेती है, तो ऐसी परिस्थिति में भी इस योजना का लाभ तीनों बेटियों को मिलेगी.
4. इस योजना का लाभ उन्हीं परिवार को मिलेगा, जिसकी मासिक आय 3,00,000 से कम होना चाहिए.
6 किस्तों में दी जाएगी राशि
आपको बता दें कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ 6 किस्तों में दी जाएगी.
1. पहली किस्त में यानी बेटी के जन्म होने पर 5000 रुपये मिलेंगे.
2. 1 साल पूरे होने पर 2000 रुपये की राशि दी जाएगी.
3. पहली कक्षा में एडमिशन लेने के बाद तीसरी किस्त में 3000 रुपये दी जाएगी.
4. चौथी किस्त की राशि यानी 3000 रुपये तब दी जाएगी जब बच्ची छठी कक्षा में प्रवेश कर जाएगी.
5. 9वीं कक्षा में बच्ची का एडमिशन होने के बाद पांचवी किस्त के रूप में 5000 रुपये दी जाएगी.
6. वहीं, 12वीं कक्षा में प्रवेश के बाद छठी किस्त यानी 7000 रुपये मिलेंगे.