Kites: पतंग उड़ाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जान भी जा सकती है

15 अगस्त पर कई जगह पतंगबाजी की भी परंपरा है. ऐसे में आपको यह जानना आवश्यक है कि पतंगबाजी के दौरान कौन सी गलती आपकी या किसी और की जान भी ले सकती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
kites

kites

Advertisment

15 अगस्त, भारतवासियों के लिए खास दिन है. इस दिन हमें आजादी मिली थी. पूरा देश आज तिरंगा फहराता है. झंडारोहण के अलावा, बच्चे से लेकर बड़े लोग तक पतंगबाजी भी करते हैं. अगर आप भी आज शाम पतंग उड़ाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. अगर आपने इसमें कुछ लापरवाही कर दी तो आपको इससे दिक्कत हो सकती है. चलिए ऐसे में अब जानते हैं कि पतंगबाजी के दौरान आप क्या सावधानी बरत सकते हैं… 

कांच वाला मांझा इस्तेमाल न करें. 

पतंग उड़ाते वक्त हर कोई यही सोचता है कि हम सबकी पतंग काट दें लेकिन हमारी पतंग कोई न काट पाए. पतंग काटने की होण में लोग अलग-अलग मांझे का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें कांच वाले मांझे भी शामिल है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कांच वाले मांझे से पतंग उड़ाने वाले लोगों की उंगलियां कट सकती हैं. इससे किसी की गर्दन भी कट सकती है. जो किसी की जान भी ले सकती है. इसलिए कभी भी कांच के मांझे का इस्तेमाल न करें.   

परिजनों की देखरेख में उड़ाए पतंग

पतंगबाजी के दौरान आपको बच्चों के साथ रहना चाहिए. उनका ध्यान रखना आवश्यक है. दरअसल, बच्चे छत पर पतंग उड़ाते हैं और खेल-खेल में उनका ध्यान नहीं रहता और वह छत से गिर जाते हैं. इसलिए परिजनों को हमेशा बच्चों के साथ रहना चाहिए. पतंगबाजी के लिए सबसे अच्छी जगह खुला मैदान या फिर पार्क होता है. 

कई पक्षियों की भी जा सकती है जान

पतंग उड़ाते वक्त पक्षियों का ध्यान रखनना आवश्यक है. क्योंकि आपका मांझा कई पक्षियों की जान ले सकता है. पक्षियों के गर्दन और पैर आदि कट सकते हैं, इससे उनकी मौत भी हो सकती है. इसलिए पतंग उड़ाते वक्त ध्यान दें कि आपके आस-पास चिड़ियां न हों.

Kites
Advertisment
Advertisment
Advertisment