भारत की सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं लेकर आती है. सरकार अपनी योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों तक पहुंचाती है. भारत चूंकि कृषि प्रधान देश है, जिस वजह से सरकार किसानों के लिए भी विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. देश भर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए भारत सरकार ने साल 2018 में किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इसके तहत सरकार हर साल किसान को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
13 करोड़ से अधिक किसानों को मिला फायदा
योजना के तहत सरकार हर चार माह में किसानों को डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में दो हजार की कुल तीन किस्त भेजती है. इसका लाभ अब तक देश के 13 करोड़ से भी अधिक किसान उठा चुके हैं. अगर पति-पत्नी दोनों किसान हैं तो क्या दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं, तो जवाब है नहीं. पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
इस योजना के तहत किसान परिवार कोे किसी एक सदस्य को ही योजना का लाभ मिल सकता है. पति-पत्नी दोनों एक ही परिवार का हिस्सा है, इस वजह से उन दोनों में से किसी एक को ही योजना का लाभ मिल सकता है. इसी प्रकार अगर एक ही परिवार में दो भाई रहते हैं तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. हालांकि, अगर दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं और उन दोनों का परिवार अलग-अलग है तो दोनों योजना को अलग-अलग योजना का लाभ मिल सकता है.
इन लोगों को मिल सकता है योजना का लाभ
प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन है, वे योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार दो हेक्टेयर तक की छोटी और सीमांत किसानों को भी लाभ पहुंचाती है. सरकार की योजना का उद्देश्य गरीब किसानों को आर्थिक सहायता देना है.