Advertisment

क्या किसान पति-पत्नी एक साथ ले सकते हैं सम्मान निधि का फायदा, जानें क्या कहता है नियम

भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से हर साल किसानों को ₹6,000 की सहायता दी जाती है. योजना से अब तक 13 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिल चुका है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Scheme File 5

Farmer Husband Wife

Advertisment

भारत की सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं लेकर आती है. सरकार अपनी योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों तक पहुंचाती है. भारत चूंकि कृषि प्रधान देश है, जिस वजह से सरकार किसानों के लिए भी विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. देश भर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए भारत सरकार ने साल 2018 में किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इसके तहत सरकार हर साल किसान को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू

13 करोड़ से अधिक किसानों को मिला फायदा

योजना के तहत सरकार हर चार माह में किसानों को डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में दो हजार की कुल तीन किस्त भेजती है. इसका लाभ अब तक देश के 13 करोड़ से भी अधिक किसान उठा चुके हैं. अगर पति-पत्नी दोनों किसान हैं तो क्या दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं, तो जवाब है नहीं. पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से अब तक सात लोगों की मौत

इस योजना के तहत किसान परिवार कोे किसी एक सदस्य को ही योजना का लाभ मिल सकता है. पति-पत्नी दोनों एक ही परिवार का हिस्सा है, इस वजह से उन दोनों में से किसी एक को ही योजना का लाभ मिल सकता है. इसी प्रकार अगर एक ही परिवार में दो भाई रहते हैं तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. हालांकि, अगर दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं और उन दोनों का परिवार अलग-अलग है तो दोनों योजना को अलग-अलग योजना का लाभ मिल सकता है.  

इन लोगों को मिल सकता है योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन है, वे योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार दो हेक्टेयर तक की छोटी और सीमांत किसानों को भी लाभ पहुंचाती है. सरकार की योजना का उद्देश्य गरीब किसानों को आर्थिक सहायता देना है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- जयशंकर ने शेयर किए अपने फिटनेस टिप्स, बताया कैसे 69 साल में भी दिखते हैं यंग एंड हंक

Kisan Samman Nidhi Kisan Samman Nidhi scheme Kisan Samman Nidhi Yojana
Advertisment
Advertisment