Advertisment

अब हौगा पैसा ही पैसा…इस स्कीम से कुछ ही साल में डबल हो जाएगा पैसा, अब जानों यह Scheme

Kisan Vikas Patra Scheme: पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में 7.5% ब्याज के साथ पैसा 115 माह में डबल होता है. इस योजना में आपको ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisment
author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kisan Vikas Patra Yojna

Kisan Vikas Patra Yojna

Advertisment

निवेश के लिए लोग अकसर सुरक्षित योजनाएं देखते हैं, जिसमें उन्हें लॉन्ग टर्म में अधिक पैसे और ब्याज मिले. साथ ही लोगों को ऐसा निवेश पसंद है, जिसमें इनकम टैक्स में भी छूट मिल सके. आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जो आपको तमात फायदे देने वाली है. जैसे- निवेश की राशि डबल और अच्छा खासा ब्याज. योजना पोस्ट ऑफिस की है. यह आपको गारंटीड फायदा देती है. इस योजना में जोखिम न के बराबर होता है क्योंकि इस योजना को खुद सरकार चलाती है.

Advertisment

पोस्ट ऑफिस की इस योजना नाम है- किसान विकास पत्र. इस स्कीम के तहत वर्तमान में 7.5 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है. किसान विकास पत्र योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है. किसान विकास पत्र एकमुश्त निवेश करने वाली योजना है. तिमाही आधार पर ब्याज रिवाइज्ड होता है. इस योजना के तहत आप एक तय अवधि के दौरान पैसा डबल कर सकते हैं. योजना में आप निवेश करना चाहते हैं तो आप पोस्टऑफिस के जरिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. 

इतने माह में डबल होता है पैसा

डाकघर की किसान विकास पत्र योजना के तहत, न्यूनतम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप और अधिक निवेश चाहते हैं तो जितना पैसा चाहें उतना लगा सकते हैं. सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से इस योजना में रिटर्न मिलता है. पिछले साल अप्रैल में ब्याज दर 7.2 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया. इस योजना में पैसे डबल होने में पहले 120 माह लगते थे पर अब 115 माह यानी नौ साल सात महीने में ही पैसे डबल हो जाते हैं. 

Advertisment

आप मान लीजिए, इस योजना में छह लाख रुपये निवेश करते हैं तो सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से पैसा छह लाख से 12 लाख रुपये हो जाएगा. पैसा डबल होने में नौ साल सात माह लगेंगे. आप अगर एकमुश्त सात लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 115 महीने में आपको 14 लाख रुपये मिल जाएंगे.  

ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं? 

आप इस योजना के तहत अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सिंगल और ज्वाइंट में किसान विकास पत्र खाता खुलवा सकते हैं. खास बात है कि योजना के तहत तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. योजना के तहत नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है. खाते को आप अगर बंद करना चाहते हैं तो दो साल छह महीने में बंद भी कर सकते हैं.

post office Post Office Kisan Vikas Patra scheme
Advertisment
Advertisment