आधार कार्ड क्या होता है…इसकी महत्ता क्या है भारत का हर व्यक्ति जानता है. क्योंकि भारत में स्कूल में दाखिले से लेकर अंतिम सांस तक आधार कार्ड का पग-पग पर इस्तेमाल होता है. अगर इतना महत्वपूर्ण आधार कार्ड गलती से खो जाए तो आफको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आधार कार्ड नंबर से अपना नया आधार कार्ड निकलवा सकते हैं. अरे आपको नंबर भी नहीं याद है, रुकिए-रुकिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है…चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने खोये हुए आधार का नंबर जान सकते हैं और उसे कैसे निकलवा सकते हैं.
ऐसे जानें आपके आधार कार्ड का नंबर
अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है और नंबर भी याद नहीं है तो आप परेशान न रहे. आप ऑनलाइन भी अपने नंबर का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाना होगा. यहां आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और मेल आईडी लिखकर कैप्चा कोड भरना होगा. फिर आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नंबर पर आपका ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद आपको आधार कार्ड की सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
अब ऐसे घर बैठे पाएं आधार कार्ड
आधार कार्ड का नंबर पता अब आपको पता चल चुका है. अब आप अपना आधार ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे. इसके लिए आपको www.uidai.gov.in पर जाकर आधार रिप्रिंट का ऑप्शन दबाना होगा. यहां आपको अपने आधार का नंबर या फिर आईडी का नंबर भरना होगा. इसके बाद आपको ओटीपी डालना होगा. इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन्स के डिब्बे पर क्लिक करना होगा. यहां पेमेंट कर दें फिर कुछ दिनों बाद आपके एड्रेस पर आपका नया आधार कार्ड आ जाएगा.