Advertisment

FD: फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश से पहले जानें यह महत्वपर्ण बात, इन बैंकों में बढ़ा ब्याज दर

FD Investment: बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करने वाले लोगों को अब फायदा हो सकता है. क्योंकि बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BANK Cash

FD Investment

Advertisment

बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करने वाले लोगों के लिए खुश खबरी आई है. क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक ने हाल में अपने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. ऐसे में अगर आप एफडी करने का सोच रहे हैं तो आपको इन बैंकों की नई ब्याज दरों की जानकारी लेना चाहिए. आज न्यूज नेशन आपको बताने जा रहा है इन बैंकों सहित देश के अन्य मुख्य बैंक तीन करोड़ से कम की एफडी पर नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है. क्योंकि अगर आपको सटीक जानकारी रहेगी तो आपको निवेश के वक्त आसानी रहेगी. 

एफडी की मैच्योरिटी पर ध्यान देना चाहिए

एफडी में निवेश करने से पहले सही टेन्योर जानना बहुत आवश्यक है. इस पर विचार करना भी आवश्यक है. ऐसा इसलिए कि मान लीजिए अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल कर लेते हैं तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है. मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर एक प्रतिशत की पेनाल्टी लग जाएगी. इससे डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज कम हो सकता है. 

पूरा पैसा एक एफडी में न लगाएं

अगर आप किसी एक बैंक में 10 लाख रुपये एफडी में लगाने का सोच रहे हैं तो ऐसा करने से अच्छा है कि आप वह पैसा एक से अधिक बैंकों में निवेश करें. आप एक-एक लाख रुपये की आठ एफडी और 50 हजार रुपये की चार एफडी में निवेश कर सकते हैं. ऐसा इसलिए कि अगर बीच में आपको पैसों की जरूरत पड़े तो आप बीच में अपनी एफडी तुड़वा सकें. इससे आपकी बाकी की एफडी सेफ रहेगी.

पांच साल की एफडी पर टैक्स छूट

पांच साल वाली एफडी को टैक्स सेविंग एफडी कहते हैं. क्योंकि इसमें निवेश करके आप सेक्शन 80 सी के तहत अपनी कुल आय में 1.5 रुपये तक की कटौती के लिए दावा कर सकते हैं. आसान भाषा में बताएं तो आप अपनी कुल कर योग से 1.5 लाख रुपये घटा सकते हैं.

Fixed Deposit Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposit Rates Fixed Deposit Account Bank Fixed Deposit
Advertisment
Advertisment