दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन भारत का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. दिल्ली मेट्रो से हर रोज 10 लाख से भी अधिक यात्री सफर करते हैं. दिल्ली एनसीआर में कई यात्री घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आते-जाते रहते हैं. साल 2005 में दिल्ली मेट्रो का उद्घाटन हुआ था, तब से लेकर अब तक दिल्ली मेट्रो लगातार अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है.
दिल्ली मेट्रो में 10 से अधिक लाइनें हैं, जैसे येलो लाइन, ब्लू लाइन, पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन, ग्रीन लाइन आदि. हमारे साथ कई बार ऐसा भी होता है, जहां हम पहली बार जाते हैं. इसके अलावा, अधिकांश लोग ऐसे भी होते है, जो पहली बार नोएडा, दिल्ली या फिर गुरुग्राम आते हैं. उन्होंने मेट्रो में कभी सफर नहीं किया होता, इस वजह से उन्हें पता नहीं होता कि उन्हें कौन सी मेट्रो पकड़नी है. यह पता करना बहुत भारी पड़ जाता है.
न्यूजनेशन आपके इसी समस्या को खत्म करने के लिए आ गया है. आइये जानते हैं….
दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बहुत बड़ा है. एक मेट्रो स्टेशन पर ही कई लाइनें होती हैं. अगर आपको मेट्रो लाइनों की सही जानकारी नहीं है तो आप कहीं से कहीं पहुंच सकते हैं. अगर आपको इस भागादौड़ी से बचना है तो आपके लिए दिल्ली सारथी यानी डीएमआरसी की मोमेंटम 2.0 ऐप बहुत कारगर साबित हो सकती है. ऐप की मदद से आप मेट्रो रूट सहित अपनी यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारियां भी चेक कर सकते हैं. एन्ड्राइड और आईफोन दोनों ही प्रकार के फोन को यह ऐप सपोर्ट करेगा.
ऐसे इस्तेमाल करना है ऐप
डीएमआरसी की मोमेंटम 2.0 ऐप फोन को इंस्टॉल करें. इसके बाद आपको ऐप ओपन करना है. इसमें आप प्लान योर जर्नी ऑप्शन पर कल्कि करना होगा. सामने दो कॉलम दिखाई देंगे, जिन्हें आपको भरना है. इन ऑप्शन में पूछा जाएगा कि आपको कहां से कहां जाना है.
स्टेशन चुनने के बाद आपको शो रूट एंड फेयर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रूट आपके सामने आ जाएगा. ऐप आपको यह भी बता देगा कि आपको मेट्रो बदलनी है या फिर नहीं. यात्रा में आपको कितना समय लगेगा और कितना रुपये लगेगा सहित अन्य सभी जरुरी जानकारियां आपको मोबाइल स्क्रीन पर शो होने लगेगी.