Advertisment

ज्वेलरी चोरी या गुम होने पर भी मिलेगा पूरा Refund, बहुत काम के हैं गोल्ड इंश्योरेंस के ये नियम

आजकल सोने से बनी ज्वेलरी की चोरी काफी ज्यादा बढ़ गई है.. चोर-उच्चके हमारे सामने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लेते हैं, और हम बस हाथ मलकर रह जाते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
gold

आजकल सोने से बनी ज्वेलरी की चोरी काफी ज्यादा बढ़ गई है.. चोर-उच्चके हमारे सामने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लेते हैं, और हम बस हाथ मलकर रह जाते हैं. न ही कुछ करने का मौका मिलता है, न ही कुछ कर पाते हैं. मगर अब चिंता की जरूरत नहीं.. क्योंकि अब चाहे आपकी सोने की ज्वेरली चोरी हो, या खो जाए, आप उसकी पूरी कीमत वसूल सकेंगे. मगर इसके लिए आपको कुछ जरूरी फॉर्मेलिटीज करवानी होंगी, चलिए जानते हैं क्या?

Advertisment

दरअसल, अब जब आप सोने की ज्वेलरी खरीदने जाएं, तो उस समय उपलब्ध फ्री इंश्योरेंस का लाभ जरूर लें. इंश्योरेंस करवाने पर आपको ज्वेलरी के चोरी होने या खोने की स्थिति पर बीमा कंपनी से पूरी रकम की वापसी मिलेगी. इस इंश्योरेंस के बाद, आप पूरी तरह चिंता मुक्त रहेंगे. 

जरूरी है इन दस्तावेजों का होना

दरअसल गोल्ड इंश्योरेंस आपको गोल्ड की सुरक्षा की गारंटी देता है. ये भी बिल्कुल उसी तरह होता है, जैसे आप गाड़ियों और हेल्थ का इंश्योरेंस लेते हैं. इससे अगर आपके गोल्ड को किसी तरह का नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी आपको उसकी पूरी कीमत की भरपाई करती है. हालांकि इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है. नुकसान हुए सोने की भरपाई के लिए खरीद की रसीद होनी आवश्यक है. अगर रसीद नहीं है, तो आप इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर पाएंगे. दरअसल, हर बीमा कंपनी की अपनी अलग-अलग नीतियां होती हैं, जिनके अनुसार नुकसान की भरपाई होती है. 

टोल फ्री नंबर पर दें इसकी जानकारी

भारत में, ढेरों कंपनियां फिलहाल की स्थिति में सोने का इंश्योरेंस मुहैया करा रही हैं. इनमें HDFC, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रॉयल सुंदरम, और ओरिएंटल इंश्योरेंस का नाम शामिल हैं. सबसे पहले ज्वेलरी की खरीद के वक्त आपको इनमें से किसी एक का इंश्योरेंस लेना होगा, जिसके बाद ज्वेलरी का नुकसान होने पर आपको टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी देने होंगी और उन्हें ईमेल के जरिए सूचित करना होगा. इसके बाद आपका क्लेम प्रक्रिया शुरू होगी. इंश्योरेंस कंपनी फिर आपके दावे की समीक्षा करेगी, और यदि मान्यता दी जाती है, तो आपको मुआवजा दिया जाएगा.

insurance Gold
Advertisment
Advertisment