महंगाई काफी अधिक हो गई है. आज बच्चों की पढ़ाई हो, बेटी की शादी या फिर घर लेना हो, इन सबके लिए आपको मोटा पैस खर्च करना पड़ता है. इसके लिए अधिकांश लोग लोन लेते हैं. लेकिन जैसे-जैसे कर्ज का बोझ बढ़ता है, वैसे-वैसे आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगती है. लोन ढंग से मैनेज नहीं कर पाने के वजह से लोग अक्सर कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. हालांकि, कई बार सब होते हुए भी आप इससे नहीं बच पाते हैं. ऐसे स्थिति से आप कैसे बचें, आइये जानते हैं…
यह भी पढ़ें- Mandi Illegal Mosque: ‘अवैध मस्जिद के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे’, मंडी के डिप्टी कमिश्नर ने कही यह बात
लोन से आप कार खरीद सकते हैं, घर खरीद सकते हैं, बेटी की शादी कर सकते हैं, बच्चों की एजुकेशन को भी पूरा कर सकते हैं पर यह आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है. कर्ज का बोझ अधिक हो जाए तो इससे बाहर निकलना काफी अधिक मुश्किल हो जाता है. इसके बाद भी अगर आप सही स्ट्रेटजी के साथ इससे निकलने की कोशिश करेंगे तो आप कर्ज के जाल से बाहर निकल सकते हैं.
बैंक या क्रेडिट कार्ड…लोन हमेशा भारी ही पड़ता है. आपको हमेशा उतना ही लोन लेना चाहिए, जितना आपको जरुरी हो. अगर आप पर पहले से ही कर्ज है तो आपको दोबारा लोन लेने से बचना चाहिए. पहला लोन चुकाने के बाद ही आपको दूसरा लोन लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- S. Jaishankar: ‘मेरे पापा हाइजैक विमान से कंधार पहुंच गए थे’, जयशंकर ने बताई दुखभरी घटना
ऐसे पा सकते हैं छुटकारा
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ऊपर चल रहे लोन की लिस्ट बनानी चाहिए, इसमें कर्ज, ईएमआई, ब्याज दर और समय सीमा शामिल हो. इससे आपको महंगे और अर्जेंट लोन को पहचानने में मदद मिलेगी. लोन की समीक्षा के बाद आपको समझ आ जाएगा कि कौन सा लोन महंगा है और कौन सा सस्ता. आपको पहले महंगे लोन पर फोकस करना होगा. मान लीजिए, आपके पास कुछ ऐसेट पड़ा है, जिसे लिक्विडेट किया जा सकता है, तो इस काम में आपको संकोच नहीं करना चाहिए. इस रकम का इस्तेमाल आप कर्ज चुकाने के लिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Challan: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, भारी-भरकम चालान भरने से ऐसे बचें