एक वक्त था याद करिए कि जब आपको कुछ खाना होता था तो आप किसी रेस्टोरेंट या किसी फूड शॉप पर जाते थे. कपड़े खरीदने के लिए आपको मॉल या लोकल शॉप पर जाना होता था. लेकिन अब वो जमाना बीत गया है. अब यह सब काम ऑनलाइन हो जाते हैं. किसी को खाना खाना है तो ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. कपड़े भी लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं.
लगभग सारे काम ऑनलाइन अपने फोन से किया जाता है. ऑनलाइन शॉपिंग की ओर पिछले कुछ वर्षों में अधिक झुकाव बढ़ा है. हर एक व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग को तवज्जो दे रहा है. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग के वजह से अब फ्रॉड भी काफी अधिक बढ़ गया है. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
महायुति की बंपर जीत के बाद इस दिन आएगी माझी लडकी बहिन योजना की नई किस्त, बैंक खाते में डाले जाएंगे इतने रुपये
ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा बढ़ा
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आप यह जरूर चेक करें कि जिस ऐप और साइट से आप शॉपिंग कर रहे हैं, वह असली है या फिर नकली. क्योंकि ठगने के लिए ठग नकली वेबसाइट बनाते हैं. आप जब सामान किसी साइट से सामान मंगवा रहे हैं और उस पर पेमेंट करना हो तो आपको पहले यह जांच कर लेना चाहिए कि वेबसाइट असली है या फिर नकली. अगर वेबसाइट नकली है तो आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली हो जाएगा.
ऐसे पता लगाए
साइट असली है या फिर नकली, यह जानने के लिए आपको देखना होगा कि साइट हमेशा HTTPS से शुरू होगी और लास्ट में .com या फिर .in जरूर होगा. अगर आपने किसी फर्जी साइट पर पेमेंट की तो आपकी बैंक डिटेल ठग तक पहुंच जाएगा.
कभी भी पेमेंट डिटेल्स न करें सेव
अक्सर लोग जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वेबसाइट पर अपनी पेमेंट डिटेल्स सेव कर देते हैं, जिससे अगली बार उनका समय बचें. ऐसा इसलिए की जब वेबसाइट हैक हो जाती है तो आपकी बैंक डिटेल्स भी खतरे में आ जाएगी. आपका बैंक अकाउंट कुछ ही मिनटों में खाली हो सकता है.