भारत में आपको अब शॉपिंग करनी हो या फिर कोई और खरीददारी, ऑनलाइन पेमेंट हर जगह होती है. हर जगह ऑनलाइन पेमेंट होने की वजह से कैश कैरी करने की आवश्यकता पड़ती नहीं है. हालांकि, अगर कभी-कभी हमें पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है. ऐसे केस में हमें बैंक या फिर एटीएम जाना पड़ता है. बैंक और एटीएम के अलावा भी आपके पास पैसे निकालने का एक और तरीका है, जो काफी अधिक आसान है.
आप अपने आधार कार्ड की मदद से भी कैश निकाल सकते हैं. आइये जानते हैं कि आप कैसे आधार कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते हैं, या इसकी प्रक्रिया या लिमिट क्या है. नहीं तो आइये आज जानते हैं.
अगर आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने हैं तो आपको अब बैंक और एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो. अगर खाता बैंक से लिंक नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) लान्च किया है. इसकी मदद से आप किसी भी माइक्रो एटीएम से अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फिंगरप्रिंट से पैसे निकाल पाएंगे.
पैसे निकालने का यह होगा प्रोसेस
आपको सबसे पहले माइक्रो एटीएम में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर पर थंब प्रिंट देना होगा. यहां आपको ट्रांजैक्शन का ऑप्शन दिखेगा. आपको इससे मनी ट्रांसफर और पैसे निकालने का ऑप्शन मिलेगा. अगर आपको पैसे निकालने हैं, तो मनी विड्रो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहां आपको अमाउंट भरना होगा. बैंक ऑपरेटर आपको इसके बाद पैसे दे देगा. अब आपके मोबाइल नंबर पर पैसा कटने का मैसेज आ जाएगा.
क्या है इसके लिए लिमिट?
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए विभिन्न बैंकों के अलग-अलग लिमिट तय की गई है. कुछ बैंकों की लिमिट 10 हजार रुपये है. वहीं, कुछ बैंकों की लिमिट 50 हजार रुपये है. सुरक्षा के लिहाज से कुछ बैंकों ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को डिसेबल किया हुआ है.