Advertisment

Indian Railway: रात 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं कर सकता TT पर…जानें रात में क्या-क्या नहीं कर सकते आप

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहुलियत के लिए कई नियम बनाए हैं. रात 10 बजे के बाद भी यात्रियों के कुछ कामों पर प्रतिबंध है. पर कौन से, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Cancelled 1 September

भारतीय रेलवे रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें संचालित चलाता है, जिसमें करोड़ों लोग सफर करते हैं. जब लोगों को दूर का सफर करना होता है तो अधिकांश लोग ट्रेन का सफर ही चुनते हैं. ट्रेन से लोग लंबी से लंबी दूरी और छोटी-मोटी दूरी दोनों के लिए यात्रा करते हैं. इसकी एक खास वजह है- ट्रेन का सफर हवाई यात्रा से सस्ता और बस यात्रा से आरामदायक है. आप आराम से लेटकर और सोकर अपना सफर कर सकते हैं. ट्रेन का सफर सहूलियत भरा होता है. कहा जाता है कि जितनी आबादी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप है कि उतनी आबादी तो हर वक्त भारत की ट्रेनों में सफर करती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Manipur: इंफाल जिले में दो ड्रोन अटैक, दो मौत, कुकी बोले- तीन दिन में गांव खाली करें मैतई, वरना खदेड़ के मारेंगे

ट्रेन में आप यह नहीं कर सकते

ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को काफी अधिक सुविधाएं मिलती हैं. ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा होता है. भारतीय रेलवे ने लोगों के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं, जिससे लोगों को सहूलियत दी जाती है. ऐसा ही एक नियम है- रात 10 बजे के बाद यात्रा करना. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो रात 10 बजे के बाद आप ट्रेन में तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर बात नहीं कर सकते हैं, अगर आप ऐसा करते हैं आपके खिलाफ शिकायत दर्ज हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग, 2 पायलट समेत तीन क्रू मेंबर लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

10 बजे के बाद टीटी नहीं चेक कर सकता टिकट

इसके अलावा, आपको ट्रेन में रात 10 बजे के बाद कैटरिंग सुविधा भी नहीं मिलेगी. यानी आपको कुछ खाना है तो आप रात 10 बजे से पहले ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा, रात 10 बजे के बाद ट्रेन में मौजूद टीटीआई आपकी टिकट भी चेक नहीं कर सकता है. बस शर्त यह है कि आपने यात्रा 10 बजे से पहले शुरू की हो. अगर आपने यात्रा 10 बजे के बाद शुरू की है तो टीटीई आपकी टिकट चेक कर सकता है और दोषी पाए जाने पर आपका चालाना भी बना सकता है. 

यह भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश का यह कदम भारत को पहुंचा सकता है नुकसान, कई समझौतों पर लटक रही है तलवार

Indian Railway Rules Indian Railway Train Indian Railway Rules indian railway rules for sleeping
Advertisment