KVP Scheme: सिर्फ कुछ ही वर्षों में दोगुनी हो जाएगी आपकी रकम, यह स्कीम आपको कर देगी मालामाल

KVP Scheme: केवीपी स्कीम के तहत आप निवेश करके कुछ ही वर्षों में दोगुनी रकम हासिल कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना में आपको 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Small Saving Schemes-Rupee (सांकेतिक चित्र)
Advertisment

KVP Scheme: आज हर व्यक्ति किसी ने किसी प्रकार से बचत करना चाहता है. अलग-अलग योजनाओं में व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार बचत करता है. भारत में निवेश के कई तरीके हैं, जैसे- जीवन बीमा पॉलिसियां खरीदना, पीएफ, पीपीएफ, एनएससी, फिक्स्ड डिपॉजिट काफी प्रचलित तरीके हैं. इनके अलावा, ऐसी कई योजनाएं हैं , जिसमें निवेश करके आप खासा बचत कर सकते हैं. ऐसी ही एक योजना है- केवीपी यानी किसान विकास पत्र. इसमें निवेश करके आप कुछ ही साल में दोगुना रकम हासिल कर सकते हैं. 

जानें इस योजना के बारे में

केवीपी योजना भारत सरकार की स्कीम है. सरकार इस योजना में 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रही है, इस सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है. एक जनवरी 2024 से योजना में निवेश करने पर यही ब्याज दिया जा रहा है. योजना के तहत आप 115 महीने में ही अपने निवेश का दोगुना रकम प्राप्त कर सकते हैं. आसान भाषा में समझाएं तो अगर आप आज निवेश करते हैं तो नौ साल सात महीने बाद आपको दोगुनी रकम मिल जाएगी. 

योजना के तहत आप न्यूनतम 100 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप इसमें कितनी भी निवेश कर सकते हैं और साथ ही इस योजना के तहत आप एक से अधिक खाते खोल सकते हैं.

नाबालिग बच्चों भी कर सकते हैं आवेदन

खास बात है कि कोई भी व्यक्ति, जो 18 साल या उससे अधिक हो, वह इसमें निवेश कर सकता है. केवीपी में संयुक्त खाता खोला जा सकता है. संयुक्त खाते में अधिकतम 3 व्यस्क शामिल हो सकते हैं. नाबालिग बच्चों के लिए उसके माता-पिता केवीपी में भी निवेश कर सकते हैं. 10 साल से अधिक उम्र के लोगों के नाम से केवीपी खरीदा जा सकता है. 

 

kvp interest rate investment scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment