Gold Shopping: दिवाली आने वाली है. दिवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस आता है. धनतेरस पर लोग धन्वन्तरी जी की पूजा करते हैं. पूजा-पाठ के बाद लोग लक्ष्मी माता को खुश करने के बर्तन-गोल्ड की जमकर खरीदी करते हैं. धनतेरस के वक्त गोल्ड की खरीददारी कहीं अधिक होती है. हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार, गोल्ड खरीदता है.
लेकिन क्या आपको सोने पर लगने वाले टैक्स और अन्य शुल्कों की जानकारी है, नहीं…तो यह खबर आपके लिए ही है. न्यूज नेशन आपको धनतेरस से पहले इसकी जानकारी देगा. इस खबर को पढ़ने के बाद आप जब गोल्ड खरीदने जाएंगे तो आपको सभी टैक्सों और शुल्कों की पूरी जानकारी होगी.
भारत में गोल्ड की मांग काफी अधिक
चूंकि भारत में गोल्ड की डिमांड बहुत अधिक है, इस वजह से गोल्ड को विदेश से मंगवाया जाता है. गोल्ड दूसरे देश से भारत आता है. इसलिए उस पर कस्टम ड्यूटी लगाया जाता है. गोल्ड बार पर लगने वाले टैक्स को अब सरकार ने घटा दिया है. पहले गोल्ड बार पर 12.5 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था पर अब सरकार ने इस टैक्स को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है.
जीएसटी और टीडीएस भी लगता है
गोल्ड की खरीदी पर जीएसटी भी लगाया जाता है. गोल्ड की खरीदी पर तीन प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है. मेकिंग चार्ज पर भी जीएसटी लगाई जाती है. सरकार की ओर से गोल्ड की खरीदी पर 5 प्रतिशत की दर से AIDC भी लगाया जाता है.
इन सबके अलावा, आपको गोल्ड की खरीदी पर टीडीएस भी देना होता है. बता दें, अगर आप एक लाख रुपये से अधिक दाम का सोना खरीदते हैं तो आपको इसकी कीमत पर एक प्रतिशत की दर से टीडीएस भी चुकाना पड़ता है.