क्या आपने अपना मकान किराया पर लगाया है? अगर हां तो ये खबर आपके लिए हैं. अगर आप मकान किराया लगाने वक्त कुछ गलती करते हैं तो अपने ही मकान से हाथ धो बैठेंगे या पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाने पड़ जाएगा. ऐसा भी हो सकता है कि ऐसे मुसीबत में फंस जाएंगे, जिसके बाद निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा. तो चलिए आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए किराया पर मकान लगाने से पहले ये काम जरुर करवा लें.
मकान मालिक को जाना पड़ सकता है जेल
अगर आप किराया पर अपना मकान लगा रहे हैं तो सबसे पहले आप किराएदार के बारे में पुरी जानकारी हासिल करें. इसके बाद किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन करवाए ताकि भविष्य में कोई अपराधिक मामला हो तो पुलिस आपको परेशान ना करें. अगर आप पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं तो ऐसे केस में पुलिस आपके ऊपर भारी जुर्माना भी ठोक सकती है.
तो ऐसे में छिन जाते हैं मकान
कई बार होता है कि हम मौखिक रूप से ही मकान किराया पर लगा देते हैं. कोई रूम एग्रीमेंट का चक्कर नहीं रखते हैं, जिसके कारण कई बार फजीहत हो जाता है और किरायदार मकान खाली करने से मना कर देता है. इसलिए ऐसा ना हो, तो आप रूम एग्रीमेंट जरुर बनवाए और हां 11 महीने के आधार पर रेंट एग्रीमेंट बनवाए जाते हैं. अगर आप रूम एग्रीमेंट बनवा लेते हैं तो ऐज मकान मालिक आपको एक बड़ी राहत मिल जाती है.
ये भी पढ़ें- खेती के साथ शुरू करें ये 3 बिजनेस, साल भर में आमदनी हो जाएगी दोगुनी
क्या-क्या होते हैं नियम?
इस रेंट एग्रीमेंट में सारे नियम होते हैं, जैसे कि कब तक आप मकान में रह सकते हैं. आपको कब और कैसे किराया चुकाना है. मकान मालिक आपसे कितना किराया लेता है. मकान में क्या-क्या सुविधा दी गई हैं. इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए किरायदार एग्रीमेंट पर साइन करता है, अगर किरायदार नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. अगर आप इन सारे प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आपका मकान एकदम सेफ रहेगा और कोई भी कब्जा करने की कोशिश नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- अभी-अभी बीजेपी को बड़ा झटका, इस कद्दावर नेता के निधन से दौड़ी शोक की लहर