भारत में रहने वाले लोगों के पास कोई न कोई दस्तावेज होता ही है. इस दस्तावेजों की जरुरत कभी भी पड़ सकती है. इन दस्तावेजों के बिना आपके कई काम अटक जाते हैं. भारत के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है- आधार कार्ड. इसका इस्तेमाल स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं तक में होता है. बिना आधार कार्ड के आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
भारत सरकार के आदेश के अनुसार, आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है. अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आपका पैन कार्ड काम नहीं कर पाएगा. इसके अलावा, बैंक में भी आपका आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है. पैन कार्ड और बैंक के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं, जहां आपको आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी है. जैसे- मोबाइल नंबर. अगर आप कोई मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं तो आपको आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी है.
ईपीएफओ खाते से भी आधार लिंक जरुरी
अगर आप पीएफ खाता धारक हैं और आपके पीएफ खाते से आधार कार्ड लिंक होता है तो आपके क्लेम का जल्दी निपटारा हो जाता है. आधार कार्ड के लिंक न होने पर आपको इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें, आधार कार्ड लिंक करना ईपीएफओ ने रद्द कर दिया है.
बिना आधार नहीं बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
आप अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो भी आपको आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी. आधार कार्ड के बिना आपके ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन ही स्वीकार नहीं होगा. आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस में भी लिंक करवाना बहुत आवश्यक है.
राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना आवश्यक
विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के लिए आधार कार्ड लिंक करना जरुरी हो गया है. सरकार ने हाल में राशन कार्ड धारकों को लेकर इस संबंध में नोटिपिकेशन जारी किया है. राशन कार्ड धारकों का आधार लिंक नहीं होगा तो उनके राशन कार्ड निश्चित रूप से रद्द कर दिए जाएंगे.