Advertisment

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए यादगार रहेगी गोपाष्टमी, सीएम ने 18वीं किस्त जारी कर दी बड़ी सौगात

Ladli Behna Yojana 18th Kist: सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से 9 नवंबर को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए अंतरित किये हैं. योजना की शुरुआत में पात्र हितग्राहियों को 1000 रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया जाता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ladli behena Yojna
Advertisment

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की बहनों को गोपाष्टमी पर लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त जारी कर बड़ी सौगात दी है. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से 9 नवंबर को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए अंतरित किये हैं. 

दरअसल, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत 1250 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में ट्रांस्फर किए जाते हैं. इस योजना को प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम माना गया है.  

2023 से राशि में की बढ़ोतरी

जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के तहत लगभग 18 हजार 984 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. योजना की शुरुआत में पात्र हितग्राहियों को 1000 रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया जाता था. वहीं, अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की गई.

यह भी पढ़ें: Home Stay Rules : कैसे खोल सकते हैं होम स्टे? इस प्रक्रिया को पार करके आप भी हो सकते हैं मालामाल

महिला सशक्तिकरण में अहम रोल

बता दें कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है. इसके वृहद स्वरूप ने प्रदेश की महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है. इस योजना से न केवल महिलाओं ने अपनी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया है बल्कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से सीधा परिचय हुआ है. इससे परिवार के निर्णयों में भी उनकी भूमिका बड़ी है और सामाजिक रूप से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: PM Internship Scheme: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, भूलकर भी न गवाएं मौका, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई!

MP News madhya-pradesh Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav Sarkari Yojana Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Gopashtami
Advertisment
Advertisment
Advertisment