Big Announcement: सरकार की ओर से लगातार आम आदमी के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया जाता है. इन योजनाओं का मकसद खास तौर पर आम जनता का कल्याण और आर्थिक मदद पहुंचाना है. इसी कड़ी में अब एक औऱ बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर के सामने आते ही महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. जी हां सरकार ने महिलाओं के खाते में जमा की जाने वाली रकम में बड़ा इजाफा किया है. अब महिलाओं को हर महीने बैंक अकाउंट में 5000 रुपए सरकार की ओर से जमा किए जाएंगे.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही सरकार
सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से बड़ी योजना शुरू की गई है. इसका नाम है लाड़ली बहन योजना. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक निश्चित रकम जमा की जाती है. वहीं मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अब इस निश्चित रकम में इजाफा करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें - फिर लग रहा लॉकडाउन! जारी हो गई है सबसे बड़ी चेतावनी, हो जाएं अलर्ट
तो 5000 रुपए हो जाएगी किस्त
एमपी की मोहन यादव सरकार जल्द ही लाडली बहना योजना की मासिक किस्त में मोटा इजाफा कर सकती है. इस योजना में फिलहाल महिलाओं के खाते में प्रति माह 1250 रुपए जमा किए जाते हैं. लेकिन जल्द ही सरकार इस रकम में बढ़ोतरी कर इसे 5000 रुपए प्रति माह कर सकती है.
चरणबद्ध तरीके से होगा इजाफा
एमपी सरकार की एक अहम बैठक के दौरान यह प्रस्ताव रखा गया है कि लाडली बहन योजना की राशि में बढ़ोतरी की जाए. सूत्रों की मानें तो यह बढ़ोतरी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. यानी जहां 1250 रुपए किस्त आ रही है वहीं इसे पहले 3000 रुपए और इसके बाद 5000 रुपए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - DDA Flat: अब सिर्फ 11 लाख रुपए में खरीद लो सपनों का आशियाना, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ
लाडली बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं को ही लाभ मिलेगा. इसके तहत महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए. इसके अलावा महिला के परिवार की आय भी ढाई लाख रुपए से कम भी हो. यही नहीं अगर इस महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा है तो वह महिला भी इस योजना के तहत पात्र नहीं हो सकती है.